गुरुग्राम: नए साल का जश्न जहां पूरे देश में बनाया गया. वहीं गुरुग्राम के लोगों ने भी नए साल का जमकर स्वागत किया और एक दूसरे को नए साल की बधाई भी दी. इस मौके पर गुरुग्राम पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दी.
आतिशबाजी के साथ हुआ नए साल का स्वागत
गुरुग्राम वासियों ने जमकर मौज-मस्ती के साथ साल 2020 का स्वागत किया. गुरुग्राम के सेक्टर 29 में हजारों की संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने पहुंचे और एक दूसरे को बधाई के साथ नए साल मंगलमय होने की कामना भी देते हुए नजर आए. सेक्टर 29 में नए साल का स्वागत ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ किया गया.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नए साल के मौके पर गुरुग्राम पुलिस ने 90 से ज्यादा नाके लगाकर शहर की सुरक्षा को चाक-चौबंद रखा. खुद पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील ने शहर भर में लगाए गए नाकों और सड़कों का जायजा लिया और लोगों को नए साल की भी शुभकामनाएं दी.
गश्त पर रहीं एसीपी
नए साल के आगाज पर सैकड़ों युक्तियां गुरुग्राम में जश्न मनाने के लिए पहुंची. उनकी सुरक्षा भी गुरुग्राम पुलिस की पहली प्राथमिकता थी. गुरुग्राम पुलिस ने टैक्सी और ऑटो चालकों की पहली ही मीटिंग की थी. वहीं पूरी रात हरियाणा पुलिस की दुर्गा वाहिनी गुरुग्राम के सेक्टर 29, एमजी रोड और अलग-अलग इलाकों में हर 10 से 15 मिनट में गश्त की. सेक्टर 29 में एसीपी उषा कुंडू हर 15 मिनट में खुद पीसीआर समेत गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती रहीं.
ये भी पढ़ें- गोहाना: चप्पे-चप्पे में जवानों की तैनाती, हुडंदंग बाजों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई