गुरुग्राम: विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. सीएम ने उद्योगपतियों से भी मुलाकात कर वर्तमान स्थिति पर चर्चा की.
इस कार्यक्रम में उन सभी उद्योगपतियों को बुलाया गया जो स्क्रीन इवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें कौशल शिक्षा में भी सहयोग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी उद्योगपतियों को इसके लिए सम्मानित भी किया.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने उद्योगपतियों ने अपने सुझाव भी रखे कि किस तरह से उद्योग की बेहतरी में काम किया जा सकता है. वहीं सीएम मनोहर लाल ने इसके लिए स्किल यूनिवर्सिटी की प्रबंधन अधिकारियों की सराहना भी की.