गुरुग्राम: साइबर सिटी के आचार्यपुरी में पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने से सदमे में आकर आत्महत्या करने वाला व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित मिला है. रविवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. वहीं पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कराया गया. साथ ही एहतियातन पूरे क्षेत्र में पुलिस की निगरानी जारी है.
दरअसल, 30 अप्रैल को गुरुग्राम के आचार्यपुरी निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति ने घर में ही फंदा लगाकर खुदकुशी की थी. पुलिस जांच में सामने आया कि 1 दिन पहले उनकी पत्नी अपनी बीमारी का इलाज कराने अस्पताल गई था. वहां से आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई तो नजदीकी अस्पताल में दिखाया गया.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ से कर्फ्यू खत्म, लॉकडाउन शुरू, जानें किन-किन चीजों में मिलेगी छूट
अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी कोरोना जांच कराई जिसमें महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई. इसी बात से उनके पति सदमे में आ गए और खुदकुशी कर ली. वहीं पुलिस ने एहतियातन तौर पर मृतक का कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा था. जिसकी रिपोर्ट अब आई है. रिपोर्ट में आया है कि मृतक भी कोरोना से संक्रमित था.
वहीं मृतक की पत्नी को पहले ही आइसोलेट किया जा चुका है. जबकि उनके बेटे बहू को क्वारंटाइन किया गया है. वहीं गुरुग्राम में कोरोना के मरीजों की संख्या 73 हो गई है जिसमें से 44 लोग ठीक हो चुके हैं. जिले में अभी 29 केस एक्टिव हैं.
ये भी पढ़ें- हंदवाड़ा में शहीद हुआ हरियाणा का लाल, विधानसभा स्पीकर ने परिजनों को दी सांत्वना