गुरुग्राम: जिले के मानेसर स्थित एक पार्क में युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. यह पार्क मानेसर के ऑक्सीजन प्लांट से मात्र 2 किलोमीटर दूरी पर था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले जांच में जुटी.
हालांकि पुलिस के अनुसार युवक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें एक युवती से परेशान होने के कारण लिखा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से उत्तरप्रदेश के उन्नाव निवासी 32 वर्षीय धमेंद्र शनिवार सुबह वह आईएमटी मानेसर स्थित रिफिलिंग प्लांट पर वह ऑक्सीजन लेने के लिए आया था.
लेकिन अचानक शाम करीब 6 बजे युवक ने पार्क में ही पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि युवक के जेब से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें उसने आत्महत्या का कारण एक युवती को बताया है.
पुलिस के मुताबिक मृतक धमेंद्र की जेब से सुसाइड नोट मिला. इसमें उसने एक युवती के नाम सहित उससे परेशान होने की बात लिखी है. हालांकि पुलिस अब मृतक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. उनसे पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा.