ETV Bharat / city

कार लूट मामले में गुरुग्राम क्राइम ब्रांच का बड़ा खुलासा - गुरुग्राम कार लूट आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम में 21 जनवरी के कार लूट के मामले में क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में यूपी के नामी बिल्डर का अपहरण कर फिरौती मांगने की साजिश का खुलासा हुआ है.

gurugram car loot accused arrest
gurugram car loot accused arrest
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 7:10 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 7:22 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी में बीती 21 जनवरी को हथियार के बल पर कार, लैपटॉप और चैन लूटने वाले मिर्जापुर के कुख्यात बदमाश को उसके दो अन्य साथियों के साथ गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई कार, लैपटॉप, चैन और वारदात में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है.

बदमाशों का सरगना यूपी के मिर्जापुर का रहने वाला है. जो इससे पहले भी अपहरण, चोरी, लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे चुका है. इस बार इसने अपने साथियों के साथ मिलकर साइबर सिटी के घाटा रोड पर एक कार चालक को हथियार के बल पर बंदी बनाया और गुरुग्राम के ही उल्लाहवास गांव की सड़क पर फेंक कर कार ले फरार हो गया था.

कार लूट मामले में गुरुग्राम क्राइम ब्रांच का बड़ा खुलासा

घाटा के पास से हथियारों के बल पर कार लूटे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराधियों का पीछा शुरू कर दिया. साइबर सिटी की सड़कों पर पुलिस और अपराधियों के बीच आंख मिचौली चलती रही. पुलिस को पीछा करते देख अपराधी कार को एक स्थान पर छोड़ कर छिप गए. पुलिस तीन दिन तक अपराधियों को तलाशती रही.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु कस्टम ने जब्त की 5.98 लाख की विदेशी सिगरेट

सूत्रों की मानें तो चौथे दिन जब बदमाश अपहरण की वारदात को अंजाम देने के लिए हथियारों के साथ निकले तो कई किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस द्वारा काबू किए गए अपराधियों ने कबूला किया है कि उन्होंने नोएडा के एक नामी प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण कर उससे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.

प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण करने और उससे फिरौती मांगने के लिए इन्हें एक कार की जरूरत थी जिसके लिए ये गुरुग्राम आए थे. इन्होंने 21 जनवरी को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर एक कार चालक को हथियार के बल पर लूट लिया था.

ये भी पढ़ें- पैसे की किल्लत के कारण एसी मैकेनिक से बना लुटेरा, द्वारका पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद ये सभी नोएडा के लिए निकल गए थे, जहां से प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण करना था, लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने इनके पास से हथियार और लूटी गई कार, चैन और लैपटॉप को भी बरामद कर लिया है.

गुरुग्राम: साइबर सिटी में बीती 21 जनवरी को हथियार के बल पर कार, लैपटॉप और चैन लूटने वाले मिर्जापुर के कुख्यात बदमाश को उसके दो अन्य साथियों के साथ गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई कार, लैपटॉप, चैन और वारदात में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है.

बदमाशों का सरगना यूपी के मिर्जापुर का रहने वाला है. जो इससे पहले भी अपहरण, चोरी, लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे चुका है. इस बार इसने अपने साथियों के साथ मिलकर साइबर सिटी के घाटा रोड पर एक कार चालक को हथियार के बल पर बंदी बनाया और गुरुग्राम के ही उल्लाहवास गांव की सड़क पर फेंक कर कार ले फरार हो गया था.

कार लूट मामले में गुरुग्राम क्राइम ब्रांच का बड़ा खुलासा

घाटा के पास से हथियारों के बल पर कार लूटे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराधियों का पीछा शुरू कर दिया. साइबर सिटी की सड़कों पर पुलिस और अपराधियों के बीच आंख मिचौली चलती रही. पुलिस को पीछा करते देख अपराधी कार को एक स्थान पर छोड़ कर छिप गए. पुलिस तीन दिन तक अपराधियों को तलाशती रही.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु कस्टम ने जब्त की 5.98 लाख की विदेशी सिगरेट

सूत्रों की मानें तो चौथे दिन जब बदमाश अपहरण की वारदात को अंजाम देने के लिए हथियारों के साथ निकले तो कई किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस द्वारा काबू किए गए अपराधियों ने कबूला किया है कि उन्होंने नोएडा के एक नामी प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण कर उससे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.

प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण करने और उससे फिरौती मांगने के लिए इन्हें एक कार की जरूरत थी जिसके लिए ये गुरुग्राम आए थे. इन्होंने 21 जनवरी को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर एक कार चालक को हथियार के बल पर लूट लिया था.

ये भी पढ़ें- पैसे की किल्लत के कारण एसी मैकेनिक से बना लुटेरा, द्वारका पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद ये सभी नोएडा के लिए निकल गए थे, जहां से प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण करना था, लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने इनके पास से हथियार और लूटी गई कार, चैन और लैपटॉप को भी बरामद कर लिया है.

Last Updated : Jan 25, 2021, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.