ETV Bharat / city

गुरुग्राम: अवैध गेस्ट हाउसों और पीजी को सील करेगा कंट्री एंड टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट - कंट्री एंड टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट

प्रदेशभर में सबसे ज्यादा पीजी और गेस्ट हाउसों का गोरखधंधा गुरुग्राम में चल रहा है. लेकिन अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की तरफ से इन अवैध पीजी और गेस्ट हाउसों पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरी कर ली गई है.

local administration is serious on illegal guest house in gurugram
local administration is serious on illegal guest house in gurugram
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 10:25 AM IST

Updated : Jan 23, 2020, 11:11 AM IST

गुरूग्राम: अवैध रूप से चल रहे पीजी और गेस्ट हाउसों पर जिला प्रशासन की तरफ से गाज गिरने जा रही है. गुरुग्राम में बने गेस्ट हाउसों की सूची तैयार कर अवैध गेस्ट हाउसों को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की तरफ से सील किया जाएगा.

अवैध गेस्ट हाउस पर शिकंजा

प्रदेशभर में सबसे ज्यादा पीजी और गेस्ट हाउसों का गोरखधंधा गुरुग्राम में चल रहा है. लेकिन अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की तरफ से इन अवैध पीजी और गेस्ट हाउसों पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरी कर ली गई है. गुरुग्राम में 1000 से ज्यादा अवैध पीजी और गेस्ट हाउस हैं. जिनको जल्द विभाग की टीम सील करने की तैयारी कर रही है.

अवैध गेस्ट हाउसों और पीजी पर गिरेगी गाज

50 से ज्यादा मकानों की ओसी कैंसल

अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की तरफ से 50 से ज्यादा ऐसे मकानों की ओसी कैंसिल कर दी गई हैं. जिनमें अवैध रूप से पीजी और गेस्ट हाउस चल रहे हैं. बाकी दूसरे ऐसे मकानों पर कार्रवाई अब तेज कर दी गई है. इसके अलावा निगम और दूसरे महकमों के साथ मिलकर मकानों को सील किया जाएगा.

103 मकानों को नोटिस

दरअसल हुड्डा विभाग के ही 16 सेक्टरों के 187 मकान हैं. इनमें से 95% मकानों में बिना परमिट गेस्ट हाउस चलाया जा रहा है तो 5% मकानों में ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट लेने के बाद बिल्डिंग प्लान का उल्लंघन हुआ है. कुल 103 मकानों को नोटिस देने की प्रक्रिया चल रही है.

अवैध मकान होंगे जब्त

अवैध मकानों को जब्त और सील करने की कार्रवाई हुड्डा के स्टेट ऑफिसर टू की तरफ से जल्द शुरू की जाएगी. इसी तरह से निगम और जीएमडीए के सेक्टरों में मकानों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है. जिन पर जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा.

बरहाल गुरुग्राम में 1000 से ज्यादा मकानों में अवैध पीजी और गेस्ट हाउस पर जिला प्रशासन के तमाम विभागों का एक साथ शिकंजा कसने से साफ है कि इस बार अवैध पीजी और अवैध गेस्ट हाउस से गुरुग्राम पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा.

गुरूग्राम: अवैध रूप से चल रहे पीजी और गेस्ट हाउसों पर जिला प्रशासन की तरफ से गाज गिरने जा रही है. गुरुग्राम में बने गेस्ट हाउसों की सूची तैयार कर अवैध गेस्ट हाउसों को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की तरफ से सील किया जाएगा.

अवैध गेस्ट हाउस पर शिकंजा

प्रदेशभर में सबसे ज्यादा पीजी और गेस्ट हाउसों का गोरखधंधा गुरुग्राम में चल रहा है. लेकिन अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की तरफ से इन अवैध पीजी और गेस्ट हाउसों पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरी कर ली गई है. गुरुग्राम में 1000 से ज्यादा अवैध पीजी और गेस्ट हाउस हैं. जिनको जल्द विभाग की टीम सील करने की तैयारी कर रही है.

अवैध गेस्ट हाउसों और पीजी पर गिरेगी गाज

50 से ज्यादा मकानों की ओसी कैंसल

अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की तरफ से 50 से ज्यादा ऐसे मकानों की ओसी कैंसिल कर दी गई हैं. जिनमें अवैध रूप से पीजी और गेस्ट हाउस चल रहे हैं. बाकी दूसरे ऐसे मकानों पर कार्रवाई अब तेज कर दी गई है. इसके अलावा निगम और दूसरे महकमों के साथ मिलकर मकानों को सील किया जाएगा.

103 मकानों को नोटिस

दरअसल हुड्डा विभाग के ही 16 सेक्टरों के 187 मकान हैं. इनमें से 95% मकानों में बिना परमिट गेस्ट हाउस चलाया जा रहा है तो 5% मकानों में ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट लेने के बाद बिल्डिंग प्लान का उल्लंघन हुआ है. कुल 103 मकानों को नोटिस देने की प्रक्रिया चल रही है.

अवैध मकान होंगे जब्त

अवैध मकानों को जब्त और सील करने की कार्रवाई हुड्डा के स्टेट ऑफिसर टू की तरफ से जल्द शुरू की जाएगी. इसी तरह से निगम और जीएमडीए के सेक्टरों में मकानों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है. जिन पर जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा.

बरहाल गुरुग्राम में 1000 से ज्यादा मकानों में अवैध पीजी और गेस्ट हाउस पर जिला प्रशासन के तमाम विभागों का एक साथ शिकंजा कसने से साफ है कि इस बार अवैध पीजी और अवैध गेस्ट हाउस से गुरुग्राम पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा.

Intro:गुरूग्राम में अवैध रूप से चल रहे पीजी और गेस्ट हाउसों पर जिला प्रशासन की तरफ से गाज गिरने जा रही है....गुरुग्राम में बने गेस्ट हाउसों की सूची तैयार कर अवैध गेस्ट हाउसों को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की तरफ से सील किया जाएगा....


Body:प्रदेशभर में सबसे ज्यादा पीजी और गेस्ट हाउसों का गोरखधंधा गुरुग्राम में चल रहा है....लेकिन अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की तरफ से इन अवैध पीजी और गेस्ट हाउसों पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरी कर ली गई है.....गुरुग्राम में 1000 से ज्यादा अवैध पीजी और गेस्ट हाउस है... जिनको जल्द विभाग की टीम सील करने की तैयारी कर रही है.... अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की तरफ से 50 से ज्यादा ऐसे मकानों की ओसी कैंसिल कर दी गई है.... जिनमें अवैध रूप से पीजी और गेस्ट हाउस चल रहे हैं.... बाकी दूसरे ऐसे मकानों पर कार्रवाई अब तेज कर दी गई है..... इसके अलावा निगम और दूसरे महकमों के साथ मिलकर मकानों को सील किया जाएगा....

बाइट= आर एस बाठ, डीटीपी, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग, गुरुग्राम

दरअसल हुड्डा विभाग के ही 16 सेक्टरों के 187 मकान है....इनमें से 95% मकानों में बिना परमिट गेस्ट हाउस चलाया जा रहा है तो 5% मकानों में ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट लेने के बाद बिल्डिंग प्लान का उल्लंघन हुआ है..... 84 मकानों का उसी कैंसिल किया जा चुका है....तो 103 मकानों को नोटिस देने की प्रक्रिया चल रही है.... जिन मकानों का उसी कैंसिल किया जा चुका है ....उन्हें जब्त और सील करने की कार्रवाई हुड्डा के स्टेट ऑफिसर टू की तरफ से जल्द शुरू की जाएगी..... इसी तरह से निगम और जीएमडीए के सेक्टरों में मकानों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है.... जिन पर जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा....

बाइट= आर एस बाठ, डीटीपी, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग, गुरुग्राम


Conclusion:बरहाल गुरुग्राम में 1000 से ज्यादा मकानों में अवैध पीजी और गेस्ट हाउस पर जिला प्रशासन के तमाम विभागों का एक साथ शिकंजा कसने से साफ है कि इस बार अवैध पीजी और अवैध गेस्ट हाउस से गुरुग्राम पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा
Last Updated : Jan 23, 2020, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.