ETV Bharat / city

आबकारी इंस्पेक्टर ने दुष्यंत चौटाला के नाम पर मांगी महंगी शराब, जानिए फिर क्या हुआ

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नाम पर शराब की मांग करने का मामला सामने के बाद गुरुग्राम में हड़कंप मच गया. आरोप है कि आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ने डिप्टी सीएम के कार्यक्रम की बात कहकर शराब ठेकेदार से दुनिया की सबसे महंगी शराब में शामिल ब्रांड की बोतल पहुंचाने को कहा था.

Gurugram Excise Inspector transferred
एक्साइज इंस्पेक्टर ने डिप्टी सीएम के नाम पर मांगी शराब
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 9:15 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नाम पर शराब की मांग (liquor Demand in the name of Dushyant Chautala) करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हालांकि मामला उजागर होने के बाद जिला आबकारी विभाग ने गुरुग्राम एक्साइज इंस्पेक्टर का ट्रांसफर कर दिया है. आरोप है कि गुरुग्राम में तैनात आबकारी निरीक्षक संदीप लोहान ने शराब कारोबारी को फोन कर दुनिया की सबसे महंगी शराब में शामिल 15 साल पुरानी ग्लेनफिडिच ब्रांड की 6 बोतलें भेजने को कहा.

मामला 15 अगस्त का है. स्वतंत्रता दिवस होने के चलते उस दिन ड्राई डे था. बताया जा रहा है कि आबकारी इंस्पेक्टर अजय लोहान ने शराब दुकान के प्रबंधक धर्मेंद्र से कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का प्रोग्राम है, जिसके लिए बोतलें चाहिए. जब कारोबारी बोतल का इंतजाम नहीं कर पाया तो गुस्साए एक्साइज इंस्पेक्टर ने 15 अगस्त की शाम को कारोबारी का शराब ठेका सील करवा दिया. ठेका सील होने पर कारोबारी ने इंस्पेक्टर और उनके बीच हुई बात का ऑडियो वायरल कर दिया.

एक्साइज इंस्पेक्टर ने डिप्टी सीएम के नाम पर मांगी शराब

मामला संज्ञान में आते ही गुरुग्राम जिला आबकारी विभाग (Gurugram District Excise Department) सख्त हो गया और एक्साइज इंस्पेक्टर को आनन-फानन में सस्पेंड कर दिया. इतना ही नहीं जिस ठेके को सील किया गया था उसे भी डि-सील कर दिया गया. वहीं साइबर सिटी में एक्साइज इंस्पेक्टर द्वारा डिप्टी सीएम के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद शराब कारोबारियों में रोष है. मामले में खास बात यह है कि जिस एक्साइज इंस्पेक्टर ने शराब कारोबारी से फोन कर डिप्टी सीएम के नाम पर ग्लेनफिडिच की 15 साल पुरानी बोतलों की मांग की थी, ये उस इंस्पेक्टर का इलाका भी नहीं था. बावजूद इसके इंस्पेक्टर होने का रौब दिखाकर उसने शराब कारोबारी से शराब मांगी और ना देने पर ठेका सील करवा दिया.

इस मामले को लेकर जब हरियाणा एक्साइज एंड टेक्नीशियन कमिश्नर (Haryana excise and technician commissioner) से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच के आदेश दे दिये गये हैं. विभाग को भी सूचित कर दिया गया है. अब विभाग जो फैसला लेगा वही मान्य होगा. वहीं इस मामले में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी जांच के आदेश दिए हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस मामले में अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ग्लेनफिडिच शराब सबसे महंगी ब्रांड- ग्लेनफिडिच दुनिया की सबसे पुरानी और महंगी शराब में शामिल की जाती है. ये स्कॉटलैंड के विलियम ग्रांट एंड संस द्वारा निर्मित एक स्पाईसाइड सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की है. ग्लेनफिडिच नाम स्कॉटिश गेलिक ग्लेन फियोडैच से निकला है. 2017 तक, ग्लेनफिडिच दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली सिंगल-माल्ट व्हिस्की है. ग्लेनफिडिच डिस्टिलरी की स्थापना 1886 में विलियम ग्रांट ने स्कॉटलैंड के डफटाउन में की थी. इसके दाम कई हजार रुपये में होता है. इसकी कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि शराब कितनी पुरानी है. जितनी पुरानी शराब होगी उतनी ज्यादा कीमत होती है. पुरानी के हिसाब से इसकी बोतल अलग-अलग रेंज में आती है. जैसे 12 साल, 15, 18 और 21 साल पुरानी शराब तक आती हैं.

गुरुग्राम: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नाम पर शराब की मांग (liquor Demand in the name of Dushyant Chautala) करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हालांकि मामला उजागर होने के बाद जिला आबकारी विभाग ने गुरुग्राम एक्साइज इंस्पेक्टर का ट्रांसफर कर दिया है. आरोप है कि गुरुग्राम में तैनात आबकारी निरीक्षक संदीप लोहान ने शराब कारोबारी को फोन कर दुनिया की सबसे महंगी शराब में शामिल 15 साल पुरानी ग्लेनफिडिच ब्रांड की 6 बोतलें भेजने को कहा.

मामला 15 अगस्त का है. स्वतंत्रता दिवस होने के चलते उस दिन ड्राई डे था. बताया जा रहा है कि आबकारी इंस्पेक्टर अजय लोहान ने शराब दुकान के प्रबंधक धर्मेंद्र से कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का प्रोग्राम है, जिसके लिए बोतलें चाहिए. जब कारोबारी बोतल का इंतजाम नहीं कर पाया तो गुस्साए एक्साइज इंस्पेक्टर ने 15 अगस्त की शाम को कारोबारी का शराब ठेका सील करवा दिया. ठेका सील होने पर कारोबारी ने इंस्पेक्टर और उनके बीच हुई बात का ऑडियो वायरल कर दिया.

एक्साइज इंस्पेक्टर ने डिप्टी सीएम के नाम पर मांगी शराब

मामला संज्ञान में आते ही गुरुग्राम जिला आबकारी विभाग (Gurugram District Excise Department) सख्त हो गया और एक्साइज इंस्पेक्टर को आनन-फानन में सस्पेंड कर दिया. इतना ही नहीं जिस ठेके को सील किया गया था उसे भी डि-सील कर दिया गया. वहीं साइबर सिटी में एक्साइज इंस्पेक्टर द्वारा डिप्टी सीएम के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद शराब कारोबारियों में रोष है. मामले में खास बात यह है कि जिस एक्साइज इंस्पेक्टर ने शराब कारोबारी से फोन कर डिप्टी सीएम के नाम पर ग्लेनफिडिच की 15 साल पुरानी बोतलों की मांग की थी, ये उस इंस्पेक्टर का इलाका भी नहीं था. बावजूद इसके इंस्पेक्टर होने का रौब दिखाकर उसने शराब कारोबारी से शराब मांगी और ना देने पर ठेका सील करवा दिया.

इस मामले को लेकर जब हरियाणा एक्साइज एंड टेक्नीशियन कमिश्नर (Haryana excise and technician commissioner) से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच के आदेश दे दिये गये हैं. विभाग को भी सूचित कर दिया गया है. अब विभाग जो फैसला लेगा वही मान्य होगा. वहीं इस मामले में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी जांच के आदेश दिए हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस मामले में अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ग्लेनफिडिच शराब सबसे महंगी ब्रांड- ग्लेनफिडिच दुनिया की सबसे पुरानी और महंगी शराब में शामिल की जाती है. ये स्कॉटलैंड के विलियम ग्रांट एंड संस द्वारा निर्मित एक स्पाईसाइड सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की है. ग्लेनफिडिच नाम स्कॉटिश गेलिक ग्लेन फियोडैच से निकला है. 2017 तक, ग्लेनफिडिच दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली सिंगल-माल्ट व्हिस्की है. ग्लेनफिडिच डिस्टिलरी की स्थापना 1886 में विलियम ग्रांट ने स्कॉटलैंड के डफटाउन में की थी. इसके दाम कई हजार रुपये में होता है. इसकी कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि शराब कितनी पुरानी है. जितनी पुरानी शराब होगी उतनी ज्यादा कीमत होती है. पुरानी के हिसाब से इसकी बोतल अलग-अलग रेंज में आती है. जैसे 12 साल, 15, 18 और 21 साल पुरानी शराब तक आती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.