गुरुग्राम: फरीदाबाद और गुरुग्राम के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बुधवार को रोड सेफ्टी का पाठ पढ़ाया गया. ताकि बच्चों के जरिए उनके परिजनों को रोड सेफ्टी की जानकारी पहुंच सके और सड़क हादसों में कमी आ सके.
सुरक्षा नियमों के प्रति बच्चों को किया जा रहा जागरूक
भविष्य में आने वाले रोड यूजर्स को पहले से ही सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए ये अभियान शुरू किया गया है. जूनियर प्रोग्राम के तहत बुधवार को गुरुग्राम के चक्करपुर स्थित सरकारी स्कूल में बच्चों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया ताकि उन्हें ट्रैफिक रूल फॉलो करने की आदत अभी से पड़ सके.
बच्चों के साथ टीचर्स को भी दी जा रही ट्रेनिंग
बच्चों को अब रोड सेफ्टी की जानकारी देने के लिए स्कूल के टीचर्स को भी ट्रेनिंग दी जा रही है. ताकि वो बच्चों को हर रोज ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ा सकें. इस अभियान के तहत स्कूल में ट्रैफिक पुलिस के जवानों के साथ-साथ रोड सेफ्टी ऑफिसर, प्रशासनिक अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल रहे.