गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने चोरी हुए करीब 210 मोबाइल को बरामद करने में कामयाबी हासिल की है. लापता मोबाइलों की कीम करीब 42 लाख है. पुलिस चोरी हुए मोबाइल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इन्हें बरादम किया और लोगों को सौंप दिये. पुलिस उपायुक्त पूर्व ने बताया कि अगर किसी को भी गुरुग्राम या गुरुग्राम से लगते इलाकों में कोई भी संदिग्ध मोबाइल फोन मिलता है तो वह अपने नजदीकी पुलिस के पास जाकर उसे सौंप दें. ताकि आप एक अच्छे समाज के लिए सीख बन सकें.
उसी को लेकर पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र विज ने यह भी बतया कि यह हमारे पुलिस की बड़ी कामयाबी है. जिन्होंने बड़ी मेहनत से गुम हुए मोबाइल को ढूंढ निकाला. अपना मोबाइल पाकर लोग भी बेहद खुश हैं पुलिस की तारीफ कर रहे हैं. डीसीपी वीरेंद्र विज ने बताया कि वह अब तक 938 के करीब मोबाइल को रिकवर कर लोगों को वापस दिया जा चुका है. ये साइबर टीम की बड़ी कामयाबी है कि गुम हुए मोबाइल उन्होंने वापस दिलाया.
दरअसल गुरुग्राम पुलिस ने 'ऑपरेशन लॉस्ट मोबाइल' (Gurugram Police Operation Lost Mobile) शुरू किया हुआ है. जिसके तहत गुमशुदा मोबाइल को सर्विलांस की मदद से ढूंढा जाता है. मोबाइल को मरामद करने के बाद उन्हें उनके असल मालिकों को सौंप दिया जाता है. गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी का भी खोया हुआ मोबाइल मिलता है तो उस मोबाइल को नजदीक के पुलिस स्टेशन में जमा करा दें, ताकि जिन व्यक्तियों के मोबाइल गुम हुए हैं उन्हें लौटाए जा सके. गुरुग्राम पुलिस इससे पहले भी करोड़ों रुपये के फोन बरामद कर चुकी है.
ये भी भी पढ़ें-गुरुग्राम पुलिस ने चोरी और गुम हुए 80 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए