गुरुग्राम: पुलिस ने 18 महीने की बच्ची को लेकर भागने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लड़की को सकुशल परिवार को सौंप दिया है. पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के जिला इटावा से पकड़ा है.
क्या है मामला ?
पुलिस को एक महिला ने शिकायत दी थी. शिकायत में बताया गया था कि वो 5 जून को अपने जानकार आरोपी मिथुन के साथ गांव जाने के लिए साथ जा रही थी कि उन दोनों की में बस और ट्रक से गांव जाने को लेकर बहस हो गई. महिला बस में जाना चाहती थी और आरोपी ट्रक में जाने की बात कह रहा था. जब महिला ने ट्रक में जाने से इंकार कर दिया तो आरोपी मिथुन बच्ची को अपने साथ लेकर भाग गया.
शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मिथुन को उत्तर प्रदेश के जिला इटावा से पकड़ा है. आरोपी मिथुन गांव उमरेड़ी, जिला औरैया, उत्तर-प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 18 महीने की बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.