गुरुग्राम: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर क्लब में बाउंसरो की गुंडागर्दी देखने को मिली है. गुरुग्राम उद्योग विहार (Gurugram Udyog Vihar) में कासा डांजा क्लब में रविवार रात तकरीबन 2 बजे जब एक लड़की अपने दोस्तों के साथ क्लब में एंट्री कर रही थी, उसी दौरान वहां मौजूद बाउंसरो ने पहले तो लड़की से छेड़छाड़ की और जब लड़की के दोस्त ने उसका विरोध किया तो बाउंसरो ने युवक को जमकर पीटा था.
क्लब में मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वीडियो वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई. गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत पहले मुकदमा दर्ज किया और उसके बाद क्लब में तैनात 6 बाउंसरों और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया. गुरुग्राम पुलिस ने कुल सात लोगों को गिरफ्तार (Gurugram Police arrested Bouncers) किया है. पुलिस का यह भी कहना है कि यदि इस पूरे मामले में क्लब मालिक की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू, मनदीप, सुमित, नितिन, रामसिंह और राकेश नाम के बाउंसर और क्लब के मैनेजर लोकेश के रूप में की है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले में एक्साइज डिपार्टमेंट की भी सहायता ले रही है. यदि क्लब में किसी तरह की कोई अनियमितताएं पाई जाती है तो एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने यह भी साफ कर दिया है कि यदि कहीं भी इस पूरे मामले में किसी अन्य व्यक्ति की भी संलिप्तता पाई जाती है तो उसके तहत भी कार्रवाई की जाएगी.
गुरुग्राम एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि जितने भी सिक्योरिटी एंजेंसी में बाउंसर्स हैं उनका पुलिस वैरिफिकेशन कराया जा रहा है. पुलिस उनका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी चेक कर रही है. जो भी व्यक्ति पुलिस वैरिफिकेशन नहीं कराएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें-हरियाणा में छेड़छाड़ का विरोध करने पर बाउंसरों ने लड़की के दोस्त को बेरहमी से पीटा, देखिए वीडियो