गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर फिरौती को लेकर हड़कंप मच गया है. दिल्ली का दाउद कहे जाने वाले कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर सोहना विधानसभा सीट से विधायक संजय सिंह से रंगदारी (extortion from Sohna MLA) मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. विधायक ने गुरुग्राम पुलिस को इसकी शिकायत दे दी है. पुलिस ने सोहना सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल गैंगस्टर नीरज बवाना (Gangster Neeraj Bawana) दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. उसके बावजूद 25 जून की शाम को करीब 7:30 बजे विधायक संजय सिंह को व्हाट्सएप पर 12 डिजिट के एक नंबर से मैसेज आया. मैसेज करने वाले ने खुद को गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग का सदस्य बताया और विधायक से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. पैसे खाते में ना जमा करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी गैंगस्टर के नाम से एक फरौती मांगी गई हो. गुरुग्राम जिले में फिरौती के नाम पर गैंगवार और हत्या आम बात हो गई है. गुरुग्राम में बीते 1 महीने में 3 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम से लोगों से रंगदारी मांगी गई है. हालांकि कुछ मामलों में गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जो इन गैंगस्टर का नाम लेकर रंगदारी मांग रहे थे. ऐसे में देखना होगा कि गुरुग्राम पुलिस अब इस मामले में कब तक गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर पाती है.
दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में इस समय में सबसे बड़े बदमाशों में एक नाम नीरज बवाना का भी है. तिहाड़ जेल में बंद होने के बावजूद अपने गुर्गों के जरिये नीरज लगातार अपराध की दुनिया में सक्रिय रहता है. यह नाम बनाने के लिए उसने पहले अपने साथी और बाद में विरोधी रहे सुरेन्द्र मलिक उर्फ नीतू दाबोदा के गैंग के सभी प्रमुख बदमाशों को मार डाला. नीतू दाबोदा जब स्पेशल सेल की मुठभेड़ में मारा गया तब से नीरज और मजबूत होता चला गया. दोनों तरफ से अब तक एक दर्जन से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं.
बवाना का रहने वाला नीरज वर्ष 2004-05 से अपराध की दुनिया में सक्रिय हुआ. उस समय नीतू दाबोदा गैंग अपराध की दुनिया में काफी नाम कमा चुका था. दोनों ने साथ मिलकर कई वर्षों तक लूट, हत्या, डकैती जैसे कई वारदातों को अंजाम दिया. दोनों एक साथ रहने की वजह से जहां लगातार अपने गैंग को बढ़ा रहे थे तो दूसरी तरफ दिल्ली में उनके गैंग का नाम भी लगातर सुर्खियां बटोर रहा था.
ये भी पढ़ें- गैंगस्टर नीरज बवाना बनकर मांग रहा था 50 लाख की फिरौती, पहुंच गया जेल