गुरुग्राम: साइबर सिटी में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से एक व्यक्ति निजामुद्दीन के मरकज से आया था जो कोरोना पॉजिटिव मिला है. बता दें कि निजामुद्दीन के मरकज से कुल 10 लोग आए थे जिनमें से 9 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
कल गुरुग्राम में निजामुद्दीन की धार्मिक यात्रा से आए 10 लोगों का सैंपल लिया गया था. इनमें सन सिटी के रहने वाले एक व्यक्ति और उसके पिता कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वाले 11 लोगों को किया गिरफ्तार
बेटा महाराष्ट्र के मुम्बई से वापस लौटा था और बेटे के संपर्क में आने से पिता में भी संक्रमण हो गया. वहीं दो युवतियों में भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. दोनों युवतियां गुरुग्राम के निजी अस्पताल में इलाज करवा रही हैं. गौरतलब है कि गुरुग्राम में इससे पहले 10 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 9 मरीज ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं.
वहीं अभी तक के कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो पूरी दुनिया में कोरोना के 10 लाख से ज्यादा मरीज हैं. वहीं लगभग 53 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना के 2069 मरीज हैं और 53 मौतें हो गई हैं. वहीं हरियाणा में कोरोना के 43 मरीजों में से 21 सही हो गए हैं और एक की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: टूरिस्ट वीजा लेकर विदेशी धर्म का प्रचार करने वाले जमातियों पर होगी FIR: विज