ETV Bharat / city

गुरुग्राम में पोल्ट्री फार्म को लेकर विवाद, 10-12 लोगों ने एक युवक पर की फायरिंग

पिछले काफी लंबे समय से भोंडसी एरिया में पोल्ट्री फार्म चलाने को लेकर दो गुटों में विवाद चला आ रहा है. वहीं, गुरुग्राम में पोल्ट्री फार्म बंद कराने को लेकर एक बार फिर से विवाद सामने आया है. पोल्ट्री फार्म बंद करवाने को लेकर 10-12 युवकों ने एक युवकों पर फायरिंग भी की. युवक को गंभीर हालत में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल भोंडसी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानिए क्या है पूरा मामला...

firing in Cyber city gurugram
गुरुग्राम में पोल्ट्री फार्म को लेकर विवाद.
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 7:02 PM IST

गुरुग्राम: पोल्ट्री फार्म चलाने को लेकर हुए विवाद में एक बार फिर गुरुग्राम ताबड़तोड़ फायरिंग (firing on a young man in gurugram) से गूंज उठा. इस विवाद में करीब 10-12 युवकों ने हवाई फायरिंग भी की. इस घटना में एक युवक को गंभीर हालत में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि वारदात को अंजाम देने वाले नूंह सीआईए के एक अधिकारी के लोग थे जो घायल पर अपना पोल्ट्री फार्म बंद करने का दबाव बना रहे थे.

दरअसल, पिछले काफी लंबे समय से भोंडसी एरिया में पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm in Bhondsi Area) चलाने को लेकर दो गुटों में विवाद चला आ रहा है. पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट होने के साथ ही फायरिंग भी हो चुकी है, जिसमें दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ सेक्टर-65 व भोंडसी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि सोमवार रात को मोहित अपने भाई के साथ वाटिका कुंज एरिया से अपने घर खेड़ला जा रहा था. बीच रास्ते में मोहित का भाई सामान लेने के लिए मार्ट में चला गया. इस दौरान कुछ बाइक व गाड़ियों में युवक आए और उन्होंने मोहित को गाड़ी से नीचे उतार दिया और उस पर लाठी डंडों से हमला शुरू कर दिया. आरोपियों ने गाड़ी को तोड़ने के साथ ही मोहित की पिटाई की और फायरिंग भी की. बीच बचाव में जब मोहित का भाई आने लगा तो आरोपियों ने उस पर भी फायरिंग कर दी. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

गुरुग्राम में पोल्ट्री फार्म को लेकर विवाद.

पीड़ित पक्ष का आरोप: बताया जा रहा है कि एक साल पहले मोहित ने पोल्ट्री फार्म का बिजनेस शुरू किया था. तभी से एक व्यक्ति जो स्वयं को नूंह सीआईए का अधिकारी बता रहा है उसने मोहित पर दबाव बनाया कि वह इस बिजनेस (Dispute regarding poultry farm in Bhondsi ) को बंद कर दे, लेकिन मोहित नहीं माना. पिरजनों को आरोप है कि कथित सीआईए अधिकारी ने कुछ युवकों को हायर किया है, जिन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद जब आरोपी मौके से भाग रहे थे तो उनकी एक गाड़ी पलट गई जिसके बाद वह गाड़ी को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गए.

पुलिस कब्जे में आरोपियों की गाड़ी: फिलहाल सोमवार रात को हुई घटना के बाद पुलिस ने भोंडसी थाने में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गाड़ी को कब्जे में लिया गया है. डीसीपी साउथ उपासना ने मामले की पुष्टि (DCP South Upasana on firing in gurugram) की है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस के साथ-साथ एसीपी व डीसीपी साउथ, क्राइम टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस का कहना है कि पहले भी दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज हैं और मामले की जांच की जा रही है. जांच के दौरान यदि किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता इस मामले में पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं. इसके अलावा पास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के पलवल में कांग्रेस महिला नेत्री व वकील ने सरेआम चलाई गोलियां, पंजाबी गानों पर झूमती नजर आईं

गुरुग्राम: पोल्ट्री फार्म चलाने को लेकर हुए विवाद में एक बार फिर गुरुग्राम ताबड़तोड़ फायरिंग (firing on a young man in gurugram) से गूंज उठा. इस विवाद में करीब 10-12 युवकों ने हवाई फायरिंग भी की. इस घटना में एक युवक को गंभीर हालत में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि वारदात को अंजाम देने वाले नूंह सीआईए के एक अधिकारी के लोग थे जो घायल पर अपना पोल्ट्री फार्म बंद करने का दबाव बना रहे थे.

दरअसल, पिछले काफी लंबे समय से भोंडसी एरिया में पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm in Bhondsi Area) चलाने को लेकर दो गुटों में विवाद चला आ रहा है. पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट होने के साथ ही फायरिंग भी हो चुकी है, जिसमें दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ सेक्टर-65 व भोंडसी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि सोमवार रात को मोहित अपने भाई के साथ वाटिका कुंज एरिया से अपने घर खेड़ला जा रहा था. बीच रास्ते में मोहित का भाई सामान लेने के लिए मार्ट में चला गया. इस दौरान कुछ बाइक व गाड़ियों में युवक आए और उन्होंने मोहित को गाड़ी से नीचे उतार दिया और उस पर लाठी डंडों से हमला शुरू कर दिया. आरोपियों ने गाड़ी को तोड़ने के साथ ही मोहित की पिटाई की और फायरिंग भी की. बीच बचाव में जब मोहित का भाई आने लगा तो आरोपियों ने उस पर भी फायरिंग कर दी. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

गुरुग्राम में पोल्ट्री फार्म को लेकर विवाद.

पीड़ित पक्ष का आरोप: बताया जा रहा है कि एक साल पहले मोहित ने पोल्ट्री फार्म का बिजनेस शुरू किया था. तभी से एक व्यक्ति जो स्वयं को नूंह सीआईए का अधिकारी बता रहा है उसने मोहित पर दबाव बनाया कि वह इस बिजनेस (Dispute regarding poultry farm in Bhondsi ) को बंद कर दे, लेकिन मोहित नहीं माना. पिरजनों को आरोप है कि कथित सीआईए अधिकारी ने कुछ युवकों को हायर किया है, जिन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद जब आरोपी मौके से भाग रहे थे तो उनकी एक गाड़ी पलट गई जिसके बाद वह गाड़ी को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गए.

पुलिस कब्जे में आरोपियों की गाड़ी: फिलहाल सोमवार रात को हुई घटना के बाद पुलिस ने भोंडसी थाने में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गाड़ी को कब्जे में लिया गया है. डीसीपी साउथ उपासना ने मामले की पुष्टि (DCP South Upasana on firing in gurugram) की है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस के साथ-साथ एसीपी व डीसीपी साउथ, क्राइम टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस का कहना है कि पहले भी दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज हैं और मामले की जांच की जा रही है. जांच के दौरान यदि किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता इस मामले में पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं. इसके अलावा पास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के पलवल में कांग्रेस महिला नेत्री व वकील ने सरेआम चलाई गोलियां, पंजाबी गानों पर झूमती नजर आईं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.