गुरुग्राम: सोहना में अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधियों को कानून का डर बिल्कुल नहीं है. सोहना में बीती रात एक शराब की दुकान पर कार्यरत सेल्समैन के साथ दो बदमाशों ने कनपटी पर बंदूक रखकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से पुलिस ने एक आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें- रोहतक: तेज रफ्तार कार ने ट्रक को मारी टक्कर, हादसे में 2 की मौत
एक देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद
जानकारी के मुताबिक सोहना में गश्त रही सिटी थाना पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग अवैध हथियारों के बल पर शराब की दुकान पर कार्यरत एक सेल्समैन के साथ मारपीट कर रहे हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू करते हुए एक देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस को भी कब्जे में ले लिया. जिसके बाद सेल्समैन की लिखित शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और मारपीट की धाराओं के अलावा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया.
अदालत से पुलिस ने एक आरोपी को एक दिन की रिमांड पर लिया है. सोहना थाना प्रभारी अरविंद दहिया ने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी युवक से ये जानकारी जुटाएगी कि आरोपी युवक पिस्टल और जिंदा कारतूस कहां से लेकर आए थे. उन्होंने बताया कि अदालत ने दूसरे आरोपी को भोंडसी जेल में भेज दिया है.