गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ई-एपिक (इलेक्ट्राॅनिक इलेक्टर्स फोटो आइडैंटिटी) एैप की शुरुआत की गई. इसके माध्यम से मतदाता के वोटर कार्ड को डिजिटाइज्ड किया गया है. अब मतदाता एक क्लिक पर अपना फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. क्यूआर कोड से मतदाता पहचान पत्र आथैंटिक व सिक्योर रहेगा.
इसके लिए मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.ceoharyana.gov.in तथा www.nvsp.in वेबसाइट से अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाइन नंबर 1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
गुरुग्राम की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 15 जनवरी 2021 तक कुल 12 लाख 32 हजार 10 मतदाता हैं. जिले की चारों विधानसभाओं में 15 जनवरी तक कुल 16701 नए मतदाता शामिल हुए हैं. इसी प्रकार इन चारों विधानसभाओं में मतदाताओं की संख्या को देखते हुए 1211 बूथ बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- खतरनाक हो सकता है कोरोना वैक्सीन से निकलने वाला बायो मेडिकल वेस्ट, जानें कैसे होता है डिस्पोज
इन सभी बूथों पर मतदाता पहचान पत्र बनवाने, शुद्धिकरण व कटवाने के लिए बूथ पर संपर्क किया जा सकता है. 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं, जिससे भविष्य में होने वाले चुनावों में वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
जिला निर्वाचन तहसीलदार राजेन्द्र कुमार की मानें तो 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाकर फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य बनवाना चाहिए. मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने या शुद्धिकरण या कटवाने के लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी लाॅगइन किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत गुरुग्राम में ढूंढ रहे नया घर, फैंस से मांगी ये सलाह