गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में बीते सोमवार को विजिलेंस की टीम ने एक क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है. क्लर्क जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (District Elementary Education Officer Gurugram)) के कार्यालय में तैनात था. आरोपी क्लर्क को 10 हजार की राशि रिश्वत लेते लघु सचिवालय से ही गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि आरोपी ने शिक्षा विभाग (Gurugram Education Department) की एक सेवानिवृत महिला हेडमास्टर के मेडिकल बिल पास कराने के नाम पर उससे रिश्वत मांगी थी.
जानकारी के मुताबिक सोहना के लोहटकी गांव (Sohna Lohatki Village Gurugram) के रहने वाले राजकुमार ने विजिलेंस को शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसकी पत्नी चंद्र कांता हेडमास्टर के पद से सेवानिवृत हुई है. वह लंबे समय से बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी पत्नी ने विभाग में करीब 1 लाख 66 हजार रुपये के मेडिकल बिल विभाग से भुगतान कराने की अपील की थी, लेकिन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में तैनात क्लर्क बिल को पास नहीं कर रहा था.
काफी बार चक्कर काटने के बाद पवन कुमार ने बिल आगे पास करने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद सोमवार को आरोपी ने लघु सचिवालय में ही 10 हजार रुपये की रिश्वत ली. जिसे विजिलेंस की टीम ने मौके पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.