गुरुग्राम: ड्रग्स विभाग ने सोहना बस स्टैंड के सामने स्थित कृष्णा अस्पताल में छापा मारा. इस छापेमारी के दौरान अस्पताल में बिना लाइसेंस के खुले मेडिकल स्टोर से एलोपैथिक दवाइयों को जब्त किया गया है.
वहीं ड्रग्स विभाग के अनुसार सोहना में कई अन्य अस्पतालों में भी बिना लाइसेंस के अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चलाए जा रहे हैं जिनके खिलाफ 48 घंटे के अंदर कार्रवाई की जाएगी.
ड्रग्स विभाग ने जैसे ही कृष्णा अस्पताल में छापेमारी शुरू की वैसे ही अन्य अस्पतालों में छापेमारी की खबर आग की तरह फैल गई, जिसके बाद निजी अस्पतालों में हड़कंप मच गया. अधिकतर अस्पताल संचालक अस्पतालों को बंद करके मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- कुलदीप बिश्नोई पर IT की बड़ी कार्रवाई, गुरुग्राम में 150 करोड़ की संपत्ति अटैच
इस छापेमारी के दौरान विभाग के इंस्पेक्टर अमनदीप चौहान ने बताया कि काफी समय से शिकायतें थी कि सोहना में निजी अस्पतालों में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चल रहे हैं. इन शिकायतों के आधार पर उन्होंने छापेमारी की. कृष्णा अस्पताल के अंदर स्थित मेडिकल स्टोर गैरकानूनी पाया गया जिसकी सभी दवाइयों को सील कर दिया गया है.
विभाग अगले 48 घंटे में अन्य अस्पतालों पर भी कार्रवाई करेगा जहां पर गैरकानूनी तरीके से दवाइयां दी जा रही हैं. मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक कोर्ट में मामला चलाया जाएगा.