गुरुग्राम: साइबर सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ टाउन एंड कंट्री प्लानिंग गुरुग्राम (डीटीपी) का बुल्डोजर जल्द ही 15 हजार से ज्यादा झुग्गियों पर चलने वाला है. इसको लेकर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है. ऐसी हर जगह को खाली कराया जायेगा जिस पर अवैध निर्माण और कब्जा किया गया है.
गुरुग्राम में अवैध निर्माण और सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को हटाने के लिए सीएम मनोहर लाल के आदेश के बाद अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट पूरी तरह से हरकत में आ गया है. इसी को मद्देनजर रखते हुए डीटीपी ने अगले कुछ दिनों में 15 हजार से ज्यादा झुग्गियों को हटाने का प्लान भी तैयार कर लिया है. जिसका खुद डीटीपी विभाग के इंजीनियर आर.एस. बाठ ने मौका मुआयना भी कर चुके हैं.
गुरुग्राम में सरस्वती कुंज को लेकर भी टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट की तरफ से प्लान तैयार कर लिया गया है. सोसाइटी और सरकारी जमीन पर जो भी अवैध निर्माण के कब्जे हैं उन्हें तुरंत हटाया जाए. इसके आदेश मिलने के बाद विभाग की तरफ से पुलिस बल की भी मांग की गई है. विभाग का बुलडोजर जल्द ही इन अवैध निर्माण और झुग्गियों पर चलता हुआ नजर आएगा.
साइबर सिटी गुरुग्राम में इससे पहले भी अवैध निर्माण पर विभाग शिकंजा कस चुका है. ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट लेने के बाद इमारत में हुए अवैध निर्माण को डीटीपी ने सख्ती दिखाते हुए गिराने का आदेश दिया था. इसके लिए डीटीपी विभाग की तरफ से ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए टीमें भी गठित की गईं थी.