गुरुग्राम: बुधवार को बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. लेकिन बारिश ने दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर वाहनों के पहिये थाम दिए. मूसलाधार बारिश के चलते दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर कई-कई फीट तक पानी भर गया. जिसके कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई और वाहन चालकों को कई घंटों तक जाम का सामना करना पड़ा.
ये तस्वीर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे की है. यहां पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. जलभराव होने के चलते गाड़ियां रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर हैं. हालात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ट्रैफिल पुलिस के कर्मचारी पानी के बीच खड़े होकर वाहनों को निकाल रहे हैं. ताकि जाम की स्थिति से निजात पाया जा सके और लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.
एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर भी पानी भर जाने के चलते वहां वाहन फंस गए. जिन्हें दूसरे वाहनों की सहायता से बड़ी मुश्किल से निकाला गया. वहीं पैदल आने जाने वाले लोगों को भी जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा. बता दें कि गुरुग्राम में हर साल बारिश के बाद जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जिसके चलते दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर वाहन चालकों को लंबे जाम का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: विश्व फोटोग्राफी दिवस : जानिए फोटोग्राफी का विज्ञान और इतिहास