गुरुग्राम: हरियाणा में चुनाव का माहौल है और इस माहौल के बीच नेता वोटर्स को अलग-अलग तरीके से लुभा रहे हैं. कोई घर-घर घूम रहा है, कोई यात्रा कर रहा है तो कोई वादे कर वोटर्स को लुभा रहा है. मगर गुरुग्राम में इस माहौल से हटकर एक अलग ही माहौल तैयार होने लगा है. इस माहौल को कहते हैं. ठुमका लगाओ और वोट पाओ.
कांग्रेस प्रत्याशी की जनसभा में लगे ठुमके
गुरुग्राम के बादशाहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कमल वीर यादव की जनसभा का प्रोग्राम था. जहां पर भीड़ को जुटाए रखने के लिए मतदाताओं के सामने डांस करवाया गया. हालांकि इस डांस की कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई.
आपको बता दें कि गुरुग्राम जिले में चार विधानसभा सीटे हैं. 2014 के विधानसभा में बीजेपी ने गुरुग्राम विधानसभा की चारों सीटों पर जीत हासिल की थी.
गुरुग्राम
2014 विधानसभा चुनाव में गुरुग्राम सीट से बीजेपी के उमेश अग्रवाल ने 106106 वोट हासिल कर जीत दर्ज किया था. जबकि दूसरे नंबर पर रहे इनेलो के गोपी चंद गहलोत को 22011 वोट मिले थे.
पटौदी
गुरुग्राम जिले तहत आने वाली पटौदी विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2014 विधानसभा चुनाव में पटौदी सीट से बीजेपी के बिमला चौधरी विधायक चुनी गई थीं.
बादशाहपुर
बादशाहपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. 2014 विधानसभा चुनाव में बादशाहपुर सीट से बीजेपी के नरबीर सिंह विधायक चुने गए थे.
सोहना
सोहना विधानसभा सीट पर भी बीजेपी का कब्जा है. 2014 विधानसभा चुनाव में सोहना सीट से बीजेपी के तेजपाल जीते थे.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: ललित नागर का स्मृति ईरानी पर वार, कहा- बीजेपी हमेशा धर्म की राजनीति करती है