ETV Bharat / city

NCR में पड़ने वाले प्रदेश के सभी जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग गुरुग्राम में - कोरोना टेस्टिंग गुरुग्राम

प्रशासन ने गुरुग्राम में कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ा दी है. गुरुग्राम में रोजाना 2000 से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. जोकि एनसीआर में हरियाणा के सभी जिलों से ज्यादा है.

gurugram corona virus testing
gurugram corona virus testing
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 8:47 PM IST

गुरुग्राम: एनसीआर क्षेत्र में पड़ने वाले हरियाणा के सभी जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग गुरुग्राम में की जा रही है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए टेस्टिंग का अभियान चलाया जा रहा है. जिले में रोजाना 2 हजार से अधिक लोगों की टेस्टिंग हो रही है.

गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने सभी गुरुग्राम वासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों को कोरोना का टेस्ट करवाने की आवश्यकता है. वे अपना टेस्ट अवश्य करवाएं और रैपिड एंटीजन टेस्ट मुफ्त में दिया जा रहा है. जिले में रोजाना 2 हजार से अधिक लोगों की टेस्टिंग हो रही है.

NCR में पड़ने वाले प्रदेश के सभी जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग गुरुग्राम में.

एक्टिव केसों की संख्या 1183

खत्री ने बताया कि वर्तमान में जिला गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 1183 है जिनमें से 755 मरीज अपने घरों में आइसोलेशन में रह रहे हैं. इन मरीजों से जिला प्रशासन रोजाना जूम एप के माध्यम से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहा है. घरों में आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की समस्याओं का समाधान करने के लिए डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीमें गठित की गई हैं.

उपायुक्त ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के एक्टिव केसों में गिरावट दर्ज की गई है. पहले जहां 2300 एक्टिव केस थे, वो अब घटकर 1183 रह गए हैं. फिर भी जिला प्रशासन कोरोना को लेकर सजग है और सतर्कता से इसके नियंत्रण के उपाय किए जा रहे हैं.

कितने बेड उपलब्ध ?

उपायुक्त ने बताया कि गुरुग्राम में अस्पतालों में कुल 4708 बेड उपलब्ध हैं, जिनमें से आईसीयू में 679 तथा वेंटिलेटर युक्त बेडों की संख्या 327 है. इनमें से कोविड मरीजों के लिए 1486 बेड निर्धारित किए गए हैं. इसी प्रकार, आईसीयू के 192 तथा वेंटिलेटर युक्त 92 बेड निर्धारित हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से 375 बेड, आईसीयू के 102 तथा वेंटिलेटर युक्त 38 बेड कोविड मरीजों से भरे हैं. गुरुग्राम में 1800 से ज्यादा वालंटियर रजिस्टर्ड हैं.

ये भी पढ़ें- इस विदेशी तकनीक से मछली पालन कर रहे किसान, परंपरागत खेती से दोगुना मुनाफा

गुरुग्राम: एनसीआर क्षेत्र में पड़ने वाले हरियाणा के सभी जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग गुरुग्राम में की जा रही है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए टेस्टिंग का अभियान चलाया जा रहा है. जिले में रोजाना 2 हजार से अधिक लोगों की टेस्टिंग हो रही है.

गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने सभी गुरुग्राम वासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों को कोरोना का टेस्ट करवाने की आवश्यकता है. वे अपना टेस्ट अवश्य करवाएं और रैपिड एंटीजन टेस्ट मुफ्त में दिया जा रहा है. जिले में रोजाना 2 हजार से अधिक लोगों की टेस्टिंग हो रही है.

NCR में पड़ने वाले प्रदेश के सभी जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग गुरुग्राम में.

एक्टिव केसों की संख्या 1183

खत्री ने बताया कि वर्तमान में जिला गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 1183 है जिनमें से 755 मरीज अपने घरों में आइसोलेशन में रह रहे हैं. इन मरीजों से जिला प्रशासन रोजाना जूम एप के माध्यम से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहा है. घरों में आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की समस्याओं का समाधान करने के लिए डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीमें गठित की गई हैं.

उपायुक्त ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के एक्टिव केसों में गिरावट दर्ज की गई है. पहले जहां 2300 एक्टिव केस थे, वो अब घटकर 1183 रह गए हैं. फिर भी जिला प्रशासन कोरोना को लेकर सजग है और सतर्कता से इसके नियंत्रण के उपाय किए जा रहे हैं.

कितने बेड उपलब्ध ?

उपायुक्त ने बताया कि गुरुग्राम में अस्पतालों में कुल 4708 बेड उपलब्ध हैं, जिनमें से आईसीयू में 679 तथा वेंटिलेटर युक्त बेडों की संख्या 327 है. इनमें से कोविड मरीजों के लिए 1486 बेड निर्धारित किए गए हैं. इसी प्रकार, आईसीयू के 192 तथा वेंटिलेटर युक्त 92 बेड निर्धारित हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से 375 बेड, आईसीयू के 102 तथा वेंटिलेटर युक्त 38 बेड कोविड मरीजों से भरे हैं. गुरुग्राम में 1800 से ज्यादा वालंटियर रजिस्टर्ड हैं.

ये भी पढ़ें- इस विदेशी तकनीक से मछली पालन कर रहे किसान, परंपरागत खेती से दोगुना मुनाफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.