गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालना कुछ असामाजिक तत्वों को महंगा पड़ गया. दरअसल दिल्ली में हुई मजहबी हिंसा के बाद से साइबर सिटी में सुरक्षा व्यवस्था को अर्लट पर रखा गया था. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालो पर पैनी नजर रखने के लिए आदेश जारी किए गए थे.
पुलिस ने बताया कि ट्विटर पर डाला गया भड़काऊ वीडियो एक साल पुराना है और इसे दिल्ली हिंसा के बाद पैदा हुई उन्मादी स्थिति को देखते हुए गुरुग्राम की शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की साजिश के चलते असामाजिक तत्वों (हिन्दू संघठनों पर शक) ने दोबारा रिट्वीट किया गया था. पुलिस सूत्रों की माने तो वीडियो में दिख रहे 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है जबकि बाकियों की तलाश जारी है.
गुरुग्राम पुलिस ने भड़काऊ वीडियो पर स्वयं संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर इसमें शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर वायरल इस भड़काऊ वीडियो को अभी तक ढाई से तीन लाख लोग देख चुके हैं.
गुरुग्राम पुलिस की साइबर सेल ने दिल्ली हिंसा के बाद से अभी तक सोशल मीडिया पर सैकड़ों भड़काऊ पोस्टो को वायरल वीडियो को डिलीट करवाया है. तो वहीं ऐसे तमाम असामाजिक तत्वों के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज करने की तैयारी भी कर ली है.
ये भी पढ़ें- गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड