गुरुग्राम/सोहना: देश में तेजी से बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों को लेकर युवा कांग्रेस ने गुरुवार को गुरुग्राम में प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन की शुरुआत कस्बे के देवीलाल खेल स्टेडियम से की गई.
इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता घोड़ा तांगे पर स्कूटर रखकर व हाथों में बैनर झंडे लेकर नागरिक हस्पताल रोड़, फव्वारा चौक, बड़ा बाजार, लेबर चौक बस स्टैंड मार्ग से गुजरते हुए दिल्ली अलवर मार्ग पर बने पेट्रोल पंप पर पहुंचे. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तेजी से बढ़ रही मंहगाई पर पाबंदी लगाने की मांग की.
ये भी पढ़ें- रेल रोको अभियान: किसानों और जवानों के लिए लगा लंगर, परोसा गया देसी घी से बना खाना
गुरुग्राम युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष खटाना ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जहां पेट्रोल का रेट 60 रुपये लीटर था, वहीं पेट्रोल 100 रुपये लीटर मिल रहा है. बीजेपी सरकार पूंजीपतियों का खजाना भर रही है.
उन्होंने कहा कि घोड़ा तांगे में स्कूटर रखकर विरोध जताने का मतलब ये है कि अभी तो ग्रामीण इलाके में घोड़ा तांगे हैं इसलिए अपने-अपने वाहनों को घोड़ा तांगे में लादकर अपने-अपने घर ले जा सकते हैं. अगर पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों पर पाबंदी नहीं लगी तो लोगों को पहले की तरह पैदल चलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- 2013 से फरार 5 हजार के इनामी बदमाश को गुरुग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार