ETV Bharat / city

मंत्रियों के टिकट कटने पर सीएम खट्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- टिकट मिलना..न मिलना नसीब का खेल - विपुल गोयल गुरुग्राम

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दो मंत्रियों के टिकट काटे जाने को लेकर कहा कि टिकट मिलना न मिलना नसीब का खेल है.

मंत्रियों के टिकट कटने पर सीएम खट्टर ने तोड़ी चुप्पी,
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 2:59 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी की पहली सूची में दो मंत्रियों के टिकट कटने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि टिकट मिलना न मिलना सब नसीब की बात है. वहीं पार्टी की एकता पर उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है.

'संसदीय बोर्ड को मिली होंगी कुछ कमियां'
बीजेपी के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राव नरबीर सिंह का टिकट काटा गया है और मुख्यमंत्री से जब यह पूछा गया कि मंत्रियों के प्रदर्शन में कहां कमी रह गई तो उन्होंने कहा कि उनकी नजर में कोई कमी नहीं थी. लेकिन टिकट संसदीय बोर्ड तय करता है, ऐसे में उन्हें कुछ कमियां मिली होंगी.

मंत्रियों के टिकट कटने पर सीएम खट्टर ने तोड़ी चुप्पी

'पार्टी किसी एक को ही दे सकती है टिकट'
वहीं सीएम खट्टर ने ये भी कहा कि बीजेपी देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और जब किसी नेता का टिकट कटता है तो थोड़ी मायूसी तो होती ही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार एक सीट पर कई-कई दावेदार होते हैं. इसमें कई जीतने वाले होते हैं, पार्टी एक को ही टिकट देती है.

'आज शाम या फिर कल हो सकता उम्मीदवारों के नाम का ऐलान'
गौरतलब है कि बीजेपी ने सोमवार को 90 सीटों में से 78 पर प्रत्‍याशियों की पहली सूची जारी कर दी थी. वहीं, इस सूची में दो कैबिनेट मंत्रियों विपुल गोयल और राव नरबीर के टिकट काटे गए हैं. अब सिर्फ 12 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान होना बाकी है. जिस पर बोलते हुए सीएम ने कहा है कि आज शाम या फिर कल सुबह टिकटों का ऐलान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: टिकट से पहले तंवर समथकों ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर काटा बवाल, हुड्डा के खिलाफ लगाए नारे

बीजेपी ने खिलाड़ियों पर लगाया दांव
बता दें कि इस हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने खिलाड़ियों पर भी दांव लगाया है. इसके तहत इंटरनेशनल पहलवान योगेश्वर दत्त सोनीपत की बड़ौदा तो भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान कुरूक्षेत्र के पेहवा विधानसभा सीट से लड़ेंगे. वहीं महिला पहलवान बबीता फोगाट दादरी से चुनाव लड़ेंगी.

गुरुग्राम: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी की पहली सूची में दो मंत्रियों के टिकट कटने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि टिकट मिलना न मिलना सब नसीब की बात है. वहीं पार्टी की एकता पर उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है.

'संसदीय बोर्ड को मिली होंगी कुछ कमियां'
बीजेपी के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राव नरबीर सिंह का टिकट काटा गया है और मुख्यमंत्री से जब यह पूछा गया कि मंत्रियों के प्रदर्शन में कहां कमी रह गई तो उन्होंने कहा कि उनकी नजर में कोई कमी नहीं थी. लेकिन टिकट संसदीय बोर्ड तय करता है, ऐसे में उन्हें कुछ कमियां मिली होंगी.

मंत्रियों के टिकट कटने पर सीएम खट्टर ने तोड़ी चुप्पी

'पार्टी किसी एक को ही दे सकती है टिकट'
वहीं सीएम खट्टर ने ये भी कहा कि बीजेपी देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और जब किसी नेता का टिकट कटता है तो थोड़ी मायूसी तो होती ही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार एक सीट पर कई-कई दावेदार होते हैं. इसमें कई जीतने वाले होते हैं, पार्टी एक को ही टिकट देती है.

'आज शाम या फिर कल हो सकता उम्मीदवारों के नाम का ऐलान'
गौरतलब है कि बीजेपी ने सोमवार को 90 सीटों में से 78 पर प्रत्‍याशियों की पहली सूची जारी कर दी थी. वहीं, इस सूची में दो कैबिनेट मंत्रियों विपुल गोयल और राव नरबीर के टिकट काटे गए हैं. अब सिर्फ 12 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान होना बाकी है. जिस पर बोलते हुए सीएम ने कहा है कि आज शाम या फिर कल सुबह टिकटों का ऐलान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: टिकट से पहले तंवर समथकों ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर काटा बवाल, हुड्डा के खिलाफ लगाए नारे

बीजेपी ने खिलाड़ियों पर लगाया दांव
बता दें कि इस हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने खिलाड़ियों पर भी दांव लगाया है. इसके तहत इंटरनेशनल पहलवान योगेश्वर दत्त सोनीपत की बड़ौदा तो भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान कुरूक्षेत्र के पेहवा विधानसभा सीट से लड़ेंगे. वहीं महिला पहलवान बबीता फोगाट दादरी से चुनाव लड़ेंगी.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.