गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद (Gurugram Mayor Madhu Azad ) से मिलने के लिए प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) उनके निवास स्थान (CM Manohar reaches Madhu Azad house) पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने गुरुग्राम के सभी पार्षदों से मुलाकात की और काफी बातों पर गहन चर्चा भी हुई. मेयर मधु आजाद की मानें तो सीएम सिर्फ उनके घर पर नाश्ते के लिए पहुंते थे.
बच्चों को आशीर्वाद देने आए थे सीएम: मीडिया से मुखातिब होते हुए मेयर मधु ने कहा कि सीएम उनके घर नाश्ता करने और उनके बच्चों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. यह भी कहा कि वे गुरुग्राम वासियों के साथ है. जहां-जहां पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है. वहां पानी के टैंकर से सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं और गुरुग्राम में लगातार लग रहे पावर कट पर भी बिजली विभाग को अवगत कराया जा रहा है.
गुरुग्राम पार्षदों से मिले सीएम मनोहर: सूत्रों की माने तो पार्षदों द्वारा सीएम के समक्ष नगर निगम में अधिकारियों की मनमानी का मुद्दा भी रखा गया था. जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने यह साफ किया है कि जो भी अधिकारी अपनी मनमानी कर जनता के काम नहीं करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: खूंखार अपराधियों के लिए रोहतक में बन रही है हाईटेक जेल, पीएम सुरक्षा जैसे होंगे आधुनिक इंतजाम