गुरुग्राम: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम की पुलिस इन दिनों हाइटेक हो चली है. अब गुरुग्राम पुलिस के थानों का हर काम सीसीटीवी की निगरानी में किया जाएगा. वहीं सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे जो अभी तक सिर्फ ट्रैफिक का काम देख रहे थे. अब उन कैमरों पर क्राइम यूनिट भी निगरानी रख सकेगी और इन सभी कैमरों का कंट्रोल रूम थाने में मौजूद होगा.
थाने में लगाए जा रहे हैं कैमरे
बता दें कि गुरुग्राम पुलिस के सेक्टर 29 थाने में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. जिन कैमरा को लगवाने के पीछे का कारण गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि जो भी अधिकारी और इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर थाने में बैठकर काम करता है. उन पर निगरानी रखने के लिए खास तौर पर ये कैमरे लगाए जा रहे हैं और साथ ही साथ जो महिलाएं थाने में शिकायत लिखाने आती हैं और लगातार पुलिस पर आरोप लगते हैं कि महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. उस दुर्व्यवहार पर भी नकेल कसने के लिए कैमरा को लगाया जा रहा है.
पुलिस रखेगी कैमरों पर नजर
गुरुग्राम पुलिस ने चौक चौराहों पर भी कैमरें लगाए गए थे. मगर अभी तक वो सभी कैमरे वाहनों के चालान काटने के काम आते थे. मगर अब जो भी थाने में कैमरे लगाए जा रहे हैं इसमें हर चौक चौराहों का एक्सेस उससे संबंधित रखते थाने को दिया जाएगा. जिससे कि ट्रैफिक चालान के साथ साथ किसी प्रकार का अपराध पर भी नजर रखी जा सके.
ये भी पढ़ें- हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने मांगी दुर्गा शक्ति पुलिस से मदद, 27 मिनट देरी से पहुंची टीम