गुरुग्राम: अपने दोस्त के साथ कार में घर जा रहे गुरुग्राम पुलिस के स्पेशल पुलिस ऑफिसर पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने एसपीओ पर पांच फायर भी किए. जिसमें वो बाल-बाल बच गए. गोली की आवाज सुनकर आरोपी का बेटा और साथी आ गए. उन्होंने एसपीओ पर लाठी-डंडों से हमला किया और फरार हो गए. गंभीर हालत में एसपीओ को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.
दरअसल, मामला 1 जुलाई की देर रात का है. जब एमजी रोड चौकी में तैनात एसपीओ प्रवीण कुमार सिर दर्द की शिकायत पर अपने दोस्त यदुवीर के साथ अस्पताल में दिखाकर वापस मानेसर स्थित अपने घर जा रहे थे. उस वक्त एसपीओ सादी वर्दी में ही थे. दोनों धीरे-धीरे गाड़ी चलाते हुए बात करते जा रहे थे. इतने में एक कार ने ओवरटेक कर उन्हें रुकवा लिया. वो कुछ समझ पाते इससे पहले नशे में धुत व्यक्ति जिसका नाम देवेंद्र शिकोहपुर बताया जा रहा है वो कार से बाहर निकला और एसपीओ से गाली-गलौज करने लगा.
एसपीओ प्रवीण के विरोध करने पर आरोपी ने उस पर पांच राउंड फायर कर दिए. जो उसके सिर के ऊपर से निकल गई. फायरिंग की आवाज सुनकर आरोपी देवेंद्र का बेटा और उसके साथ 8 साथी लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए. आरोपियों ने प्रवीण पर लाठी-डंडों से वार करते हुए दाहिने पैर का घुटना व पैर तोड़ दिया.
शोर सुनकर एक गाड़ी मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने उसे एसपीओ के साथी समझ कर उनकी कार पर तीन चार राउंड गोली चला दी. जिसमें कार के टायर बोनट पर गोली लगी तो गाड़ी सवार लोग निकल गए. आरोपियों ने एसपीओ और उसके दोस्त को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
पुलिस के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से एसपीओ के आर्टेमिस अस्पताल में रेफर होने पर पुलिस को बयान लेने में देरी हो गई. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता सुभाष भोकर ने बताया कि मुख्य आरोपी समेत चार की पहचान देवेंद्र, देवेंद्र का बेटा, विजय यादव और शशि यादव के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- बरोदा से चुनाव लड़ें सीएम खट्टर तो मैं भी लडूंगा, फिर देखते हैं कौन जीतता है- हुड्डा