ETV Bharat / city

गुरुग्राम में 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंची हवा की गुणवत्ता - गुरुग्राम प्रदूषण श्रेणी बेहद खराब

गुरुग्राम में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को जहां गुरुग्राम स्मॉग की चादर में लिपटा रहा. वहीं शुक्रवार को भी हवा की गुणवत्ता पर प्रदूषण का असर जारी रहा.

Air quality in very poor category in gurugram
Air quality in very poor category in gurugram
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 8:31 AM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी में प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को पूरा शहर स्मॉग की चादर में लिपटा दिखा था. वहीं शुक्रवार को भी साइबर सिटी की हवा खराब रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शुक्रवार को गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में रही.

बता दें कि, गुरुवार को गुरुग्राम के विकास सदन क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 432 (गंभीर श्रेणी) में दर्ज किया गया था, और स्मॉग बढ़ने के कारण लोगों को आंखों में जलन एवं गले में दर्द व खराश की शिकायत भी दिखी थी. शहर की ये हालत दिवाली से पहले की है, और अभी दिवाली आने में नौ दिन बाकी हैं. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इस बार दिवाली के पटाखों पर बैन भी लगा दिया है.

वहीं किसानों द्वारा पराली जलाना इस स्मॉग के बढ़ने का मुख्य कारण बताया जा रहा है. इसी बीच बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने पटाखों से होने वाले प्रदूषण पर गंभीरता दिखाते हुए कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया.

ये भी पढ़ें- निकिता हत्याकांड में आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी SIT

वहीं विभिन्न समूहों की ओर से दायर याचिकाओं में 30 नवंबर तक पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई. जिस पर गुरुवार को सुनवाई हुई. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गुरुवार को पटाखों पर रोक वाली याचिका पर 9 नवंबर तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है.

एनजीटी ने 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले को प्रदूषण के संकट और कोविड-19 महामारी की दोहरी मार के बीच सुरक्षित रखा है. अगर प्रदूषण का स्तर कम नहीं हुआ तो पटाखों पर बैन लगने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें- सरकार और प्रशासन के नाक के नीचे बिकती रही जहरीली शराब, 30 की हो चुकी है मौत

गुरुग्राम: साइबर सिटी में प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को पूरा शहर स्मॉग की चादर में लिपटा दिखा था. वहीं शुक्रवार को भी साइबर सिटी की हवा खराब रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शुक्रवार को गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में रही.

बता दें कि, गुरुवार को गुरुग्राम के विकास सदन क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 432 (गंभीर श्रेणी) में दर्ज किया गया था, और स्मॉग बढ़ने के कारण लोगों को आंखों में जलन एवं गले में दर्द व खराश की शिकायत भी दिखी थी. शहर की ये हालत दिवाली से पहले की है, और अभी दिवाली आने में नौ दिन बाकी हैं. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इस बार दिवाली के पटाखों पर बैन भी लगा दिया है.

वहीं किसानों द्वारा पराली जलाना इस स्मॉग के बढ़ने का मुख्य कारण बताया जा रहा है. इसी बीच बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने पटाखों से होने वाले प्रदूषण पर गंभीरता दिखाते हुए कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया.

ये भी पढ़ें- निकिता हत्याकांड में आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी SIT

वहीं विभिन्न समूहों की ओर से दायर याचिकाओं में 30 नवंबर तक पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई. जिस पर गुरुवार को सुनवाई हुई. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गुरुवार को पटाखों पर रोक वाली याचिका पर 9 नवंबर तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है.

एनजीटी ने 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले को प्रदूषण के संकट और कोविड-19 महामारी की दोहरी मार के बीच सुरक्षित रखा है. अगर प्रदूषण का स्तर कम नहीं हुआ तो पटाखों पर बैन लगने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें- सरकार और प्रशासन के नाक के नीचे बिकती रही जहरीली शराब, 30 की हो चुकी है मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.