गुरुग्राम: सोहना नगर परिषद की भूमि पर अतिक्रमण और नगर परिषद एरिया में बिना नक्शा पास कराए भवन निर्माण करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे लोगों को नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने और नक्शा पास कराने के लिए बोला जाता है. लेकिन परिषद द्वारा की जाने वाली प्रकिया के दौरान लोग अदालत में जाकर सटे आर्डर ले लेते है. जिसके बाद इस तरह के लोगों पर नकेल कसने में परिषद प्रसाशन बौना साबित हो जाता है.
सोहना नगर परिषद के पास करीब दो हजार एकड़ भूमि है. जिसे लेकर परिषद प्रसाशन ने कमिश्नर गुरुग्राम को प्रस्ताव भेज कर ड्रोन से सर्वे कराने की अनुमति मांगी है.इस मामले को लेकर सोहना नगर परिषद के ईओ संदीप मालिक ने बताया कि सोहना नगर परिषद की भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगों की सही जानकारी जुटाने के लिए परिषद की तरफ से ड्रोन से सर्वे कराने का प्रस्ताव पास कर कमिश्नर को भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज जीतने पर करनाल में नवदीप सैनी के घर पर जश्न का माहौल
जिसकी अनुमति मिलने के बाद ड्रोन से सर्वे कराने के बाद अतिक्रमण को हटाया जाएगा. जिन लोगों ने बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से भवन निर्माण किए है उनको भी तोड़ा जाएगा.