ETV Bharat / city

अभय चौटाला ने खट्टर सरकार पर कसा तंज, बोले- जंगल सफारी के साथ कैसिनो खोलने की परमिशन भी जारी करे सरकार - हरियाणा सकार पर अभय चौटाला का बयान

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को हरियाणा में जंगल सफारी के साथ- साथ कैसिनों खोलने का परमिशन भी जारी करना चाहिए.

Abhay Chautala Statement on Haryana Government
अभय चौटाला ने खट्टर सरकार पर कसा तंज, बोले- जंगल सफारी के साथ कैसिनो खोलने की परमिशन भी जारी करे सरकार
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 1:51 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 6:22 AM IST

गुरुग्राम: इनेलो के महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को खट्टर सरकार पर जमकर निशाना ( Abhay Chautala Statement on Haryana Government) साधा. अभय चौटाला ने गुरग्राम और नूंह में विश्व का सबसे बड़ा जंगल सफारी बनाए जाने को लेकर कहा की सीएम साहब न जाने ऐसी कितनी लोकलुभावनी घोषणाएं कर चुके है लेकिन आज उन घोषणाओं का क्या हर्ष है. यह आप आरटीआई के जरिए पता लगा सकते है. अभय चौटाला ने यह बात मंगलवार को गुरुग्राम में मीडिया से बातचीत के दौरान कही है.

मीडिया से बातचीत के दौरान अभय चौटाला ने कहा कि सरकार को हरियाणा में जंगल सफारी ( Jungle Safari In Haryana) के साथ साथ कैसिनों खोलने की परमिशन भी जारी करनी चाहिए. अभय चौटाला की माने तो जब गोवा में पानी पर कैसिनो चला राजस्व कमाया जा सकता है तो हरियाणा में क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि मुख्यमंत्री जिस प्रयास में लगे हैं उस प्रयास में कामयाब हो, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि गुरुग्राम में विश्व के सबसे बड़े जंगल सफारी (World Largest Jungle Safari In Gurugram) का सपना जो सीएम देख रहे है उसे वो पूरा कर सकते हैं. सीएम ने आज तक ना जाने कितनी बाते कहीं है लेकिन मुझे नहीं पता उनकी कितनी बातें अब तक सिरे चढ़ पाई हैं.

अभय चौटाला ने खट्टर सरकार पर तंज कसा है.

अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में जब इनेलो की सरकार थी तब चौधरी ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. ओमप्रकाश चौटाला जो ठान लेते थे उसे पूरा करके रहते थे. उन्होंने कहा कि ओपी चौटाला ने दो बार विधानसभा सत्र के दौरान हरियाणा में डिज्नी लैंड को कानूनी रूप देने के लिए अपने तरफ से भेज दिया था. अगर उस वक़्त के गृह मंत्री आडवाणी जी ने टांग न अड़ाई होती तो अरावली में कब का डिज्नी लैंड बन चुका होता.

अभय चौटाला की माने तो गुरुग्राम में जंगल सफारी का प्रोजेक्ट सराहनीय प्रोजेक्ट है. इस पर सरकार को गंभीरता से काम करना चाहिए. अगर मनोहर लाल जी विधानसभा में जंगल सफारी को लेकर कोई बिल लाते है तो वे इस बिल का समर्थन करेंगे. हम सभी चाहते है की हरियाणा का पर्यटन खूब फले फूले जिससे कि हरियाणा में रोजगार के नए अवसर पैदा हो.

गुरुग्राम: इनेलो के महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को खट्टर सरकार पर जमकर निशाना ( Abhay Chautala Statement on Haryana Government) साधा. अभय चौटाला ने गुरग्राम और नूंह में विश्व का सबसे बड़ा जंगल सफारी बनाए जाने को लेकर कहा की सीएम साहब न जाने ऐसी कितनी लोकलुभावनी घोषणाएं कर चुके है लेकिन आज उन घोषणाओं का क्या हर्ष है. यह आप आरटीआई के जरिए पता लगा सकते है. अभय चौटाला ने यह बात मंगलवार को गुरुग्राम में मीडिया से बातचीत के दौरान कही है.

मीडिया से बातचीत के दौरान अभय चौटाला ने कहा कि सरकार को हरियाणा में जंगल सफारी ( Jungle Safari In Haryana) के साथ साथ कैसिनों खोलने की परमिशन भी जारी करनी चाहिए. अभय चौटाला की माने तो जब गोवा में पानी पर कैसिनो चला राजस्व कमाया जा सकता है तो हरियाणा में क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि मुख्यमंत्री जिस प्रयास में लगे हैं उस प्रयास में कामयाब हो, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि गुरुग्राम में विश्व के सबसे बड़े जंगल सफारी (World Largest Jungle Safari In Gurugram) का सपना जो सीएम देख रहे है उसे वो पूरा कर सकते हैं. सीएम ने आज तक ना जाने कितनी बाते कहीं है लेकिन मुझे नहीं पता उनकी कितनी बातें अब तक सिरे चढ़ पाई हैं.

अभय चौटाला ने खट्टर सरकार पर तंज कसा है.

अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में जब इनेलो की सरकार थी तब चौधरी ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. ओमप्रकाश चौटाला जो ठान लेते थे उसे पूरा करके रहते थे. उन्होंने कहा कि ओपी चौटाला ने दो बार विधानसभा सत्र के दौरान हरियाणा में डिज्नी लैंड को कानूनी रूप देने के लिए अपने तरफ से भेज दिया था. अगर उस वक़्त के गृह मंत्री आडवाणी जी ने टांग न अड़ाई होती तो अरावली में कब का डिज्नी लैंड बन चुका होता.

अभय चौटाला की माने तो गुरुग्राम में जंगल सफारी का प्रोजेक्ट सराहनीय प्रोजेक्ट है. इस पर सरकार को गंभीरता से काम करना चाहिए. अगर मनोहर लाल जी विधानसभा में जंगल सफारी को लेकर कोई बिल लाते है तो वे इस बिल का समर्थन करेंगे. हम सभी चाहते है की हरियाणा का पर्यटन खूब फले फूले जिससे कि हरियाणा में रोजगार के नए अवसर पैदा हो.

Last Updated : Oct 6, 2022, 6:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.