ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव: 'हुड्डा ने एक तीर से कई शिकार खेला, इधर माकन को रोक दिया, उधर सैलजा को भी मार दिया' - abhay chautala in gurugram

हरियाणा राज्यसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने नेताओं समेत विरोधियों के भी निशाने पर हैं. कुलदीप बिश्नोई के बाद इनेलो नेता अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने भी कांग्रेस की हार का सूत्रधार हुड्डा को बताया है. इसके अलावा अभय चौटाला ने हुड्डा पर कई गंभी आरोप लगाये.

Abhay Chautala on bhupinder singh hooda
Abhay Chautala on bhupinder singh hooda
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 8:56 PM IST

गुरुग्राम: इनेलो नेता अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने राज्यसभा में कांग्रेस की हार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है. अभय चौटाला ने राज्यसभा में कांग्रेस की हार का सूत्रधार भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बताया. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक तीर से कई शिकार किए हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाते हुए अभय चौटाला ने कहा कि पिछले राज्यसभा चुनाव में स्याही कांड हुआ था लेकिन इस बार तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपना मुखौटा ही बदल दिया. अभय ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अच्छी तरह से पता है कि वोट किसका और कैसे रद्द हुआ.

अभय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder singh hooda) हरियाणा में किसी भी कांग्रेस के बड़े नेता को एंट्री नहीं देना चाहते. यही कारण है कि एक के बाद एक कांग्रेस के नेताओं को निशाना बनाकर वह कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं. अभय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुलदीप बिश्नोई को तो कांग्रेस से बाहर करा चुके हैं. इसके अलावा अब उनके निशाने पर किरण चौधरी, कैप्टन अजय यादव और रणदीप सुरजेवाला है. अभय चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ये भी आरोप लगाया कि वो कांग्रेस के भीतर ही घात लगाए बैठे हैं. वो कांग्रेस को भी किनारे लगायेंगे. चुनाव से पहले वो अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ेगा.

'हुड्डा ने एक तीर से कई शिकार खेला, इधर माकन को रोक दिया, उधर सैलजा को भी मार दिया'

हरियाणा राज्यसभा चुनाव में विधायकों की संख्या पूरी होने के बावजदू कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन हो हार मिली थी. इसकी बड़ी वजह थी पार्टी में अंतर कलह. आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने अपने उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा को वोट दिया. वहीं एक कांग्रेस विधायक का वोट रद्द हो गया. कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है. कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा से है. उन्होंने मीडिया के सामने हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोगों का घमंड तोड़ना जरूरी था.

ये भी पढ़ें- क्रॉस वोटिंग पर बोले कुलदीप बिश्नोई, कुछ लोगों का घमंड तोड़ना जरूरी था, आखिरी बॉल पर सिक्स मारा

गुरुग्राम: इनेलो नेता अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने राज्यसभा में कांग्रेस की हार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है. अभय चौटाला ने राज्यसभा में कांग्रेस की हार का सूत्रधार भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बताया. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक तीर से कई शिकार किए हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाते हुए अभय चौटाला ने कहा कि पिछले राज्यसभा चुनाव में स्याही कांड हुआ था लेकिन इस बार तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपना मुखौटा ही बदल दिया. अभय ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अच्छी तरह से पता है कि वोट किसका और कैसे रद्द हुआ.

अभय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder singh hooda) हरियाणा में किसी भी कांग्रेस के बड़े नेता को एंट्री नहीं देना चाहते. यही कारण है कि एक के बाद एक कांग्रेस के नेताओं को निशाना बनाकर वह कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं. अभय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुलदीप बिश्नोई को तो कांग्रेस से बाहर करा चुके हैं. इसके अलावा अब उनके निशाने पर किरण चौधरी, कैप्टन अजय यादव और रणदीप सुरजेवाला है. अभय चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ये भी आरोप लगाया कि वो कांग्रेस के भीतर ही घात लगाए बैठे हैं. वो कांग्रेस को भी किनारे लगायेंगे. चुनाव से पहले वो अपनी पार्टी बनाकर चुनाव लड़ेगा.

'हुड्डा ने एक तीर से कई शिकार खेला, इधर माकन को रोक दिया, उधर सैलजा को भी मार दिया'

हरियाणा राज्यसभा चुनाव में विधायकों की संख्या पूरी होने के बावजदू कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन हो हार मिली थी. इसकी बड़ी वजह थी पार्टी में अंतर कलह. आदमपुर विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने अपने उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा को वोट दिया. वहीं एक कांग्रेस विधायक का वोट रद्द हो गया. कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है. कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा से है. उन्होंने मीडिया के सामने हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोगों का घमंड तोड़ना जरूरी था.

ये भी पढ़ें- क्रॉस वोटिंग पर बोले कुलदीप बिश्नोई, कुछ लोगों का घमंड तोड़ना जरूरी था, आखिरी बॉल पर सिक्स मारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.