गुरुग्राम: यहां के फर्रुखनगर में सिवरेज प्लांट के समींप एक व्यक्ति की खून से लतपथ लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके की जांच की तो मामला आपसी रंजीश का सामने आया जिसकी वजह से तीन से चार हथियारबंद युवकों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़े- लॉकडाउन को हुआ एक साल, आम आदमी की जिंदगी में आए ये बड़े बदलाव
दरअसल हत्यारे एक सकारपियो गाड़ी में आए और एक व्यक्ति को बंधक बना कर फरार हो गए. पुलिस को दिए बयान में मोहन ने बताया कि उसने फरुखनगर झज्जर बाईपास पर उसने होटल कर रखा है और रात करीब 8 पर उसके होटल पर रवि नाम युवक वरना गाड़ी में अपने चार पांच साथियों के साथ आया जिसको वह पहले से जानता था.
मुझे मेरी गाड़ी स्कारपियो नंबर एचआर76 ए 4754 में बैठा लिया. तीन लड़के उसके साथ बैठ गए जिनके पास हथियार थे और उन्होंने मारपीट करते हुए रविंदर उर्फ बिंदर को रवि व उसके साथियों ने ही गोली मारकर उस को मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़े- बिजली बिल-2020 आया तो किसानों के लिए बिजली होगी महंगी- पॉवर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन
पुलिस ने हमलावर रवि निवासी सोनीपत व उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अंडर सेक्सन 25, 302, 34, 365, 379बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया.