गुरुग्राम: सेक्टर 65 में गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक निर्माणाधीन इमारत की 22 मंजिल पर काम करते हुए तीन मजदूर नीचे गिर गए. जिसमें से दो मजदूरों की मौत (laborers died in gurugram) हो गई और एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है. गुरुग्राम के सेक्टर 65 में एआईपीएल की बन रही कमर्शियल इमारत में ये हादसा हुआ है.
साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 65 (gurugram sector 65) में एआईपीएल की कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण का कार्य चल रहा है. जानकारी के मुताबिक इमारत की 22वीं मंजिल पर काम करते हुए 3 मजदूर नीचे आ गिरे. जिसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. तीसरे मजदूर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. तीनों ही मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. उनके नाम सद्दाम हुसैन, सहजान और मौजीपुर रहमान है.
जिन मजदूरों के साथ ये हादसा हुआ है वो तीनों इस बिल्डिंग में मजदूरी पर काम कर रहे थे. उसी दौरान शाम करीब 5 बजे तीनों मजदूर नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरे. जिसमें सद्दाम हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक मजदूर ने रास्ते में दम तोड़ दिया. इमारत में काम करने वाले मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते यह बड़ा हादसा हुआ है. सुरक्षा के संसाधनों का प्रयोग यहां किया जाता तो शायद इन मजदूरों की जान नहीं जाती. मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को समझाया और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है. गुरुग्राम पुलिस के एसीपी विकास कौशिक ने कहा जिस तरह से यह हादसा हुआ है निश्चित तौर पर कहीं ना कहीं लापरवाही रही होगी. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.