ETV Bharat / city

फरीदाबाद: वेतन नहीं दिए जाने पर वीनस कंपनी के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : May 19, 2020, 6:38 PM IST

फरीदाबाद की वीनस कंपनी द्वारा कर्मचारियों को वेतन न दिए जाने पर कर्मचारियों ने लेबर कमिश्नर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस कंपनी में करीब 1500 कर्मचारी काम करते हैं. जिनको लॉकडाउन के दौरान कोई वेतन नहीं मिला है.

faridabad
fariadabad protest

फरीदाबाद: भले ही केंद्र सरकार और राज्य सरकारें दावा कर रही हो कि कंपनियां कर्मचारियों की सैलरी नहीं काट पाएंगी, लेकिन कोरोना के इस दौर में कुछ कंपनियां कर्मचारियों की सैलरी भी काट रही है और उनको कंपनी से निकाल भी रही है. ताजा मामला फरीदाबाद में सामने आया है जहां पर वीनस नामक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को लॉकडाउन के दौरान वेतन नहीं दिया.

1500 कर्मचारियों का नहीं दिया वेतन

लगभग 1500 कर्मचारियों का वेतन ना देने का मामला लेबर कमिश्नर के कार्यालय पहुंच गया है. वेतन ना मिलने से नाराज सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी लेबर कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और अपना विरोध दर्ज कराकर वेतन न मिलने की शिकायत लेबर कमिश्नर के कार्यालय में की. इन कर्मचारियों में से कुछ कर्मचारियों को कंपनी ने लॉकडाउन के बाद काम शुरू होने पर वापस काम पर भी बुलाया लेकिन अब उन लोगों को भी उनके काम का वेतन नहीं मिला है.

वेतन नहीं दिए जाने पर वीनस कंपनी के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- LOCKDOWN 4.0 में भी फरीदाबाद के लोगों को नहीं मिली छूट, दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस सख्त

बता दें कि, इस कंपनी के फरीदाबाद में अलग-अलग स्थानों पर तीन प्लांट हैं. जिनमें लगभग 1500 कर्मचारी काम करते हैं. लॉकडाउन लगने के बाद जब काम बंद हुआ तो सभी प्लांट बंद हो गए, लेकिन कुछ ही समय बाद जब प्लांट फिर से चलने लगे तो इन लोगों को वापस काम पर बुलाया गया. इनमें से कुछ लोगों को तो कंपनी ने काम पर रख लिया, लेकिन बाकी कर्मचारियों को भ्रम की स्थिति में रखकर उनसे काम निकलवाया गया. जिसके बाद अब इन्होंने कंपनी संचालकों से अपने वेतन की मांग की तो इनको कंपनी से बाहर निकाल दिया गया.

कंपनी संचालकों ने बिना वेतन काम कराकर अब कंपनी से निकाला

कंपनी में काम करने वाले मजदूरों की यूनियन के लोगों ने बताया कि कंपनी संचालक उनको पैसे आज कल देने का बहाना लगाकर काम करवाते रहे और जब उनका काम पूरा हो गया तो उन्होंने कंपनी का काम बंद कराकर सभी को बाहर निकाल दिया. ऐसे में उन लोगों को भी पैसा नहीं मिला है जो लोग कंपनी द्वारा पास बनवाकर काम के लिए बुलाए गए थे. वह लोग भी अपने पैसे की मांग कर रहे हैं.

कर्मचारियों ने बताया कि पैसा ना मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. जब भी वह संचालकों से पैसे की बात करते थे तो संचालक उनको पैसे देने का आश्वासन कहकर टाल देते थे, लेकिन अब उनसे स्पष्ट मना कर दिया गया है जिसके बाद वह लेबर कमिश्नर ऑफिस पहुंचे हैं, लेकिन यहां भी उनको समस्या का कोई समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें- हालात सामान्य करने की तरफ बढ़ रही सरकार, बसें चलाने के लिए कई राज्यों को लिखा पत्र- सीएम

फरीदाबाद: भले ही केंद्र सरकार और राज्य सरकारें दावा कर रही हो कि कंपनियां कर्मचारियों की सैलरी नहीं काट पाएंगी, लेकिन कोरोना के इस दौर में कुछ कंपनियां कर्मचारियों की सैलरी भी काट रही है और उनको कंपनी से निकाल भी रही है. ताजा मामला फरीदाबाद में सामने आया है जहां पर वीनस नामक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को लॉकडाउन के दौरान वेतन नहीं दिया.

1500 कर्मचारियों का नहीं दिया वेतन

लगभग 1500 कर्मचारियों का वेतन ना देने का मामला लेबर कमिश्नर के कार्यालय पहुंच गया है. वेतन ना मिलने से नाराज सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी लेबर कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और अपना विरोध दर्ज कराकर वेतन न मिलने की शिकायत लेबर कमिश्नर के कार्यालय में की. इन कर्मचारियों में से कुछ कर्मचारियों को कंपनी ने लॉकडाउन के बाद काम शुरू होने पर वापस काम पर भी बुलाया लेकिन अब उन लोगों को भी उनके काम का वेतन नहीं मिला है.

वेतन नहीं दिए जाने पर वीनस कंपनी के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- LOCKDOWN 4.0 में भी फरीदाबाद के लोगों को नहीं मिली छूट, दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस सख्त

बता दें कि, इस कंपनी के फरीदाबाद में अलग-अलग स्थानों पर तीन प्लांट हैं. जिनमें लगभग 1500 कर्मचारी काम करते हैं. लॉकडाउन लगने के बाद जब काम बंद हुआ तो सभी प्लांट बंद हो गए, लेकिन कुछ ही समय बाद जब प्लांट फिर से चलने लगे तो इन लोगों को वापस काम पर बुलाया गया. इनमें से कुछ लोगों को तो कंपनी ने काम पर रख लिया, लेकिन बाकी कर्मचारियों को भ्रम की स्थिति में रखकर उनसे काम निकलवाया गया. जिसके बाद अब इन्होंने कंपनी संचालकों से अपने वेतन की मांग की तो इनको कंपनी से बाहर निकाल दिया गया.

कंपनी संचालकों ने बिना वेतन काम कराकर अब कंपनी से निकाला

कंपनी में काम करने वाले मजदूरों की यूनियन के लोगों ने बताया कि कंपनी संचालक उनको पैसे आज कल देने का बहाना लगाकर काम करवाते रहे और जब उनका काम पूरा हो गया तो उन्होंने कंपनी का काम बंद कराकर सभी को बाहर निकाल दिया. ऐसे में उन लोगों को भी पैसा नहीं मिला है जो लोग कंपनी द्वारा पास बनवाकर काम के लिए बुलाए गए थे. वह लोग भी अपने पैसे की मांग कर रहे हैं.

कर्मचारियों ने बताया कि पैसा ना मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. जब भी वह संचालकों से पैसे की बात करते थे तो संचालक उनको पैसे देने का आश्वासन कहकर टाल देते थे, लेकिन अब उनसे स्पष्ट मना कर दिया गया है जिसके बाद वह लेबर कमिश्नर ऑफिस पहुंचे हैं, लेकिन यहां भी उनको समस्या का कोई समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है.

ये भी पढ़ें- हालात सामान्य करने की तरफ बढ़ रही सरकार, बसें चलाने के लिए कई राज्यों को लिखा पत्र- सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.