पलवल: होडल के सराय गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया (Murder In Palwal) है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मृतका के पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के पांच नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मुंडकटी थाना प्रभारी वेदपाल ने बताया कि नूंह जिले के आगोंन गांव के रहने वाले जान मोहम्मद ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसने अपनी बेटी सहरूना की शादी सराय गांव के रहने वाले यूसूफ के साथ साल 2020 में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ की थी. शादी में उसने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था. शादी के बाद से ही उसकी बेटी के ससुराल वाले दहेज में गाड़ी और 5 लाख रुपये कैश की डिमांड करने (DOWRY IN PALWAL)लगे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी.
पुलिस को दी शिकायत में मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने इस मसले को सुलझाने के लिए कई बार पंचायत भी करवाई लेकिन वह अपनी आदतों से बाज नहीं आए. आखिर कार उसकी बेटी सहरूना को दहेज के खातिर मौत के घाट उतार दिया गया. उन्होंने इस मामले में अपने दामाद, सास-ससुर और देवर-जेठ के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया (dowry murder case In Palwal) है. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर यूनुस, साहुन, वसीरन और उस्मान के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.