फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में जलभराव (Waterlogging in Sotai village of Ballabhgarh) होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा. बल्लभगढ़ के सोतई गांव में गंदा पानी जमा होने से आवाजाही में ग्रामीणों को परेशानी होती है. लेकिन उनकी इस समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला गया है. ग्रामीणों का कहना है कि बीते दो साल से उन्हें गंदे पानी के बीच रहने को मजबूर होना पड़ रहा है.
ग्रामीण महिलाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उनका गांव शहीद के गांव से जाना जाता है लेकिन गांव की दुर्दशा देखकर लगता नहीं की यह शहीद का गांव है. उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ का सोतई गांव (Sotai village of Ballabhgarh) अपनी हालत पर आंसू बहा रहा है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि सोतई गांव ग्राम पंचायत के अब अधीन नहीं रहा है. लेकिन नगर निगम के वार्ड का हिस्सा बन जाने के बावजूद भी हालत जस की तस बनी हुई है. पहले पंचायत विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते थे और अब नगर निगम के अधिकारी आंखें मूंदे हैं. उन्होंने कई बार शिकायत भी की प्रदर्शन (Villagers protest in Haryana) भी किया लेकिन कोई असर नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें-फरीदाबाद: गंदे पानी के भराव से स्मार्ट सिटी के लोग दुखी, प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन