फरीदाबादः हम कई बार जल्दी के चक्कर में गलती कर देते हैं, जो हमें बहुत छोटी लगती हैं. लेकिन ये छोटी सी गलती कितनी महंगी पड़ सकती है, इसका अंदाजा आप फरीदाबाद के न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे से लगाइए. दरअसल एक मामा अपनी भांजी के साथ यूपी से लौट रहा था. वो पंजाब मेल से सपर कर रहा था जिसका न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर स्टॉप नहीं थी. लेकिन जैसे ही ट्रेन थोड़ी धीमी हुई, वो अपनी 16 साल की भांजी को लेकर ट्रेन से कूद गया.
इनके साथ एक और युवक भी कूदा जो राजस्थान का रहने वाला था और बल्लभगढ़ की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. ये तीनों ट्रेन से तो कूद गए लेकिन तभी दूसरी लाइन पर तेज रफ्तार से ट्रेन आ गई और इन तीनों की उसकी चपेट में आकर मौत हो गई. जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ के गांव करनेरा निवासी केशव 8 जुलाई को अपनी बहन के घर यूपी के कासगंज गया हुआ था वहां से वो अपनी 16 वर्षीय भांजी पलक को साथ लेकर फरीदाबाद आ रहा था.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी, पकड़ी गई रिकॉर्ड चोरी, करोड़ों का जुर्माना
बीती रात 10 बजे के आसपास ये हादसा हुआ है. तीसरे मृतक की पहचान मनीष के रूप में हुई है जो राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव नदोला का रहने वाला था और बल्लभगढ़ में एक कंपनी में नौकरी करता था. पुलिस ने बताया कि सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.