फरीदाबाद: प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए हरियाणा सरकार ने हर शनिवार और रविवार को बाजार, दुकानें, सरकारी और प्राइवेट कार्यालय बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. वहीं जरूरी सामान और सर्विस की दुकानों को इससे बाहर रखा गया है. फरीदाबाद के व्यापारियों ने सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताई है.
व्यापारियों का कहना है कि शनिवार और रविवार को केवल उनकी दुकानें ही क्यों बंद की जा रही है. जबकि शराब के ठेके और दूसरे कार्यालय खुलेआम चल रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर शहर के तमाम व्यापारियों ने जिला प्रशासन के साथ एक बैठक की और अपनी मांगे प्रशासन के सामने रखी. बैठक में जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने व्यापारियों की मांगों को सुना और सरकार के सामने उनकी उनकी मांगों को रखने का आश्वासन दिया.
व्यापारियों की मांग है कि 2 दिन बाजार बंद करने की बजाय केवल रविवार को ही बाजार बंद किया जाए और अगर 2 दिन ही बाजार बंद किया जाता है तो सभी दुकानों का बंद किया जाना चाहिए.
शराब की दुकानों को क्यों छूट दी जा रही है. अपनी इन्हीं मांगों को लेकर व्यापारियों ने उपायुक्त के साथ चर्चा की. इस दौरान जिला उपायुक्त ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सरकार के सामने रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: सुशांत के पिता का आरोप- हत्यारिन है रिया, बेटे को दे रही थी जहर