ETV Bharat / city

कोसली में 3 लाश मिलने से सनसनी, सिरसा सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, पढ़ें बड़ी खबरे @ 1 PM - नगर परिषद सिरसा

पुलिस ने रेवाड़ी के कोसली में तीन शव बरामद (Police recovered three bodies in Kosli) की है. नगर परिषद सिरसा (City Council Sirsa) के सफाई कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया (City Council Sirsa sanitation workers strike) है. फतेहाबाद जिले के रतिया इलाके में चेरी का अजीबोगरीब मामला (women stole in a shop in fatehabad) सामने आया है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की हरियाणा की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HARYANA
हरियाणा की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 23, 2022, 1:05 PM IST

1. रेवाड़ी: कोसली में 3 लाश मिलने से सनसनी, बच्चों के साथ 2 दिन से लापता थी महिला

पुलिस ने रेवाड़ी के कोसली में तीन शव बरामद (Police recovered three bodies in Kosli) की है. सोमवार को कोसली कस्बा में एक जोहड़ के भीतर महिला और उसके 2 बच्चों की लाश बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार महिला अपने दोनों बच्चों के साथ दो दिन से लापता थी. फिलहाल पुलिस ने शव बरमाद कर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है.

2. सिरसा सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, शहर में दो दिनों तक नहीं उठाया कूड़ा

नगर परिषद सिरसा (City Council Sirsa) के सफाई कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया (City Council Sirsa sanitation workers strike) है. गुस्साए कर्मियों ने दो दिन आज और कल हड़ताल करने का ऐलान किया (sweepers 2 days strike in sirsa) है. वहीं, कर्मियों ने जल्द मांगें पूरी न किए जाने पर आंदोलन को और तेज करने की मांग की है.

3. फतेहाबाद में दुकान में चोरी, 5 महिलाओं ने दिया वारदात को अंजाम

फतेहाबाद जिले के रतिया इलाके में चेरी का अजीबोगरीब मामला (women stole in a shop in fatehabad) सामने आया है. शटर उठाकर महिलाएं दुकान के अंदर घुसीं और 20 से 25000 की कीमत का सामान चोरी (women robbed a shop in Fatehabad) करके ले गईं. 5 महिलाओं ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दुकान में चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद (Theft in a shop in Fatehabad ) हो गई है.

4. रेवाड़ी में बारिश से सुहावना हुआ मौसम, तेज तूफाने से कई जगह गिरे पेड़, बिजली आपूर्ति भी प्रभावितरेवाड़ी में मौसम ने करवट बदल ली (HEAVY RAINFALL IN REWARI) है. जिले में सुबह के समय हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, भारी बारिश के कारण कई जगह सड़कें, तो कई जगह बिजली बाधित हो गई (REWARI WEATHER UPDATE) है.

5. हिसार हादसा: 21 घंटे बाद एक शव बरामद, दूसरे की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हिसार जिले के स्याहड़वा गांव में कुएं में दबे दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति के शव को बाहर निकाल लिया (Two laborers buried in the well in Hisar) गया है. सुबह लगभग साढ़े चार बजे सेना और एनडीआरएफ की टीम ने एक शव बरामद कर लिया है. वहीं दूसरे मजदूर को ढूंढने का कार्य अभी जारी (RESCUE OPERATION IN HISAR) है.

6. KARNAL: फर्जी RC मामले में 3 दिन के प्रोडक्शन वारंट पर आतंकी परमिंदर, जांच के लिए पंजाब पहुंची पुलिस

पुलिस अधीक्षक करनाल गंगा राम पूनिया (SP Karnal Ganga Ram Punia) ने बताया कि फर्जी आरसी मामले में आतंकी परमिंदर को शनिवार 21 मई को 3 दिन के प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया (terrorist arrested in karnal) है.

7. चंडीगढ़ में सफाई कर्मचारी की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

चंडीगढ़ मनीमाजरा स्थित हाउसिंग बोर्ड चिल्ड्रन पार्क (Housing Board Children Park) के पास देर रात 4 युवकों ने सड़क पर चल रहे एक युवक को लोहे का पंच मार (one man killed in Manimajra) दिया, जिससे इसकी मृत्यु हो गई. वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है और पुलिस जांच में जुटी हुई है.

8. कुरुक्षेत्र जेल में गैंगवार! कैदियों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, दो घायल

रविवार को कुरुक्षेत्र जेल में कैदियों के दो गुट के बीच गैंगवार (gang war in kurukshetra jail) की खबर सामने आई. इस खूनी संघर्ष में दो कैदी घायल हो गए.

9. सिरसा के भादरा पार्क में आवारा पशुओं का तांडव, बच्चों और बुजुर्गों की जान को खतरा

रविवार को भादरा पार्क में सांडों का तांडव (stray cattle fighting in sirsa) देखने को मिला. ये पार्क पहले HUDA विभाग के आधीन था, लेकिन अब ये नगर परिषद के आधीन है. नगर परिषद का इस पार्क की तरफ कोई ध्यान नहीं हैं. जिसकी वजह से शाम को सांड पार्क (bhadra park in sirsa) के अंदर आ जाते हैं और हुड़दंग मचाते हैं. चूंकि यहां पर छोटे बच्चों और खासकर बुजुर्गों का आना-जाना ज्यादा होता है. इसलिए सांडों की वजह से जान का खतरा बना हुआ है.

10. पलवल मनरेगा घोटाला: पंचायत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ 6 अलग-अलग थानों में मामला दर्ज

पलवल मनरेगा घोटाला (mnrega scam in palwal) में पंचायत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. करीब 50 करोड़ रुपये के घोटाले में अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ पलवल के 6 अलग-अलग थानों में मामला दर्ज हुआ है.

1. रेवाड़ी: कोसली में 3 लाश मिलने से सनसनी, बच्चों के साथ 2 दिन से लापता थी महिला

पुलिस ने रेवाड़ी के कोसली में तीन शव बरामद (Police recovered three bodies in Kosli) की है. सोमवार को कोसली कस्बा में एक जोहड़ के भीतर महिला और उसके 2 बच्चों की लाश बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार महिला अपने दोनों बच्चों के साथ दो दिन से लापता थी. फिलहाल पुलिस ने शव बरमाद कर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है.

2. सिरसा सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, शहर में दो दिनों तक नहीं उठाया कूड़ा

नगर परिषद सिरसा (City Council Sirsa) के सफाई कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया (City Council Sirsa sanitation workers strike) है. गुस्साए कर्मियों ने दो दिन आज और कल हड़ताल करने का ऐलान किया (sweepers 2 days strike in sirsa) है. वहीं, कर्मियों ने जल्द मांगें पूरी न किए जाने पर आंदोलन को और तेज करने की मांग की है.

3. फतेहाबाद में दुकान में चोरी, 5 महिलाओं ने दिया वारदात को अंजाम

फतेहाबाद जिले के रतिया इलाके में चेरी का अजीबोगरीब मामला (women stole in a shop in fatehabad) सामने आया है. शटर उठाकर महिलाएं दुकान के अंदर घुसीं और 20 से 25000 की कीमत का सामान चोरी (women robbed a shop in Fatehabad) करके ले गईं. 5 महिलाओं ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दुकान में चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद (Theft in a shop in Fatehabad ) हो गई है.

4. रेवाड़ी में बारिश से सुहावना हुआ मौसम, तेज तूफाने से कई जगह गिरे पेड़, बिजली आपूर्ति भी प्रभावितरेवाड़ी में मौसम ने करवट बदल ली (HEAVY RAINFALL IN REWARI) है. जिले में सुबह के समय हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, भारी बारिश के कारण कई जगह सड़कें, तो कई जगह बिजली बाधित हो गई (REWARI WEATHER UPDATE) है.

5. हिसार हादसा: 21 घंटे बाद एक शव बरामद, दूसरे की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हिसार जिले के स्याहड़वा गांव में कुएं में दबे दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति के शव को बाहर निकाल लिया (Two laborers buried in the well in Hisar) गया है. सुबह लगभग साढ़े चार बजे सेना और एनडीआरएफ की टीम ने एक शव बरामद कर लिया है. वहीं दूसरे मजदूर को ढूंढने का कार्य अभी जारी (RESCUE OPERATION IN HISAR) है.

6. KARNAL: फर्जी RC मामले में 3 दिन के प्रोडक्शन वारंट पर आतंकी परमिंदर, जांच के लिए पंजाब पहुंची पुलिस

पुलिस अधीक्षक करनाल गंगा राम पूनिया (SP Karnal Ganga Ram Punia) ने बताया कि फर्जी आरसी मामले में आतंकी परमिंदर को शनिवार 21 मई को 3 दिन के प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया (terrorist arrested in karnal) है.

7. चंडीगढ़ में सफाई कर्मचारी की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

चंडीगढ़ मनीमाजरा स्थित हाउसिंग बोर्ड चिल्ड्रन पार्क (Housing Board Children Park) के पास देर रात 4 युवकों ने सड़क पर चल रहे एक युवक को लोहे का पंच मार (one man killed in Manimajra) दिया, जिससे इसकी मृत्यु हो गई. वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है और पुलिस जांच में जुटी हुई है.

8. कुरुक्षेत्र जेल में गैंगवार! कैदियों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, दो घायल

रविवार को कुरुक्षेत्र जेल में कैदियों के दो गुट के बीच गैंगवार (gang war in kurukshetra jail) की खबर सामने आई. इस खूनी संघर्ष में दो कैदी घायल हो गए.

9. सिरसा के भादरा पार्क में आवारा पशुओं का तांडव, बच्चों और बुजुर्गों की जान को खतरा

रविवार को भादरा पार्क में सांडों का तांडव (stray cattle fighting in sirsa) देखने को मिला. ये पार्क पहले HUDA विभाग के आधीन था, लेकिन अब ये नगर परिषद के आधीन है. नगर परिषद का इस पार्क की तरफ कोई ध्यान नहीं हैं. जिसकी वजह से शाम को सांड पार्क (bhadra park in sirsa) के अंदर आ जाते हैं और हुड़दंग मचाते हैं. चूंकि यहां पर छोटे बच्चों और खासकर बुजुर्गों का आना-जाना ज्यादा होता है. इसलिए सांडों की वजह से जान का खतरा बना हुआ है.

10. पलवल मनरेगा घोटाला: पंचायत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ 6 अलग-अलग थानों में मामला दर्ज

पलवल मनरेगा घोटाला (mnrega scam in palwal) में पंचायत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. करीब 50 करोड़ रुपये के घोटाले में अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ पलवल के 6 अलग-अलग थानों में मामला दर्ज हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.