ETV Bharat / city

मामा-भांजा हैं सुपारी किलर- भड़ाना - कांग्रे स का वार

जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रत्याशी अवतार भड़ाना ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए लोगों से वोट अपील की.

अवतार सिंह भड़ाना, प्रत्याशी, कांग्रेस
author img

By

Published : May 1, 2019, 12:00 AM IST

फरीदाबाद: जिले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन के जरिए अवतार सिंह भड़ाना के लिए वोट मांगे गए. जहां अवतार सिंह भड़ाना ने बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण पाल गुर्जर पर बड़ा आरोप लगाया.

मामा-भांजे को बताया सुपारी किलर
उन्होंने कहा कि मामा-भांजे सुपारी किलर हैं. मर्डर करवाने के लिए 2 करोड़ रुपए और छुड़वाने के 3 करोड़ रुपए लेते हैं. फरीदाबाद में आपराधिक तत्वों को मामा-भांजे का संरक्षण मिला हुआ है. इतना ही नहीं भड़ाना ने कृष्णपाल गुर्जर के पूर्वजों को भी नहीं बख्शा और कहा कि अंग्रेजों के जमाने में गुर्जर के पूर्वजों ने गरीब लोगों की जमीने हड़प ली थी.

क्लिक कर दखें वीडियो

पीएम मोदी और सीएम खट्टर निशाने पर
वहीं पीएम मोदी और सीएम खट्टर को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर दोनों की थोड़ी सी साख बची हुई है उसे गंवाने के लिए फरीदाबाद कृष्णपाल गुर्जर के लिए प्रचार-प्रसार करने के लिए ना आएं.

फरीदाबाद: जिले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन के जरिए अवतार सिंह भड़ाना के लिए वोट मांगे गए. जहां अवतार सिंह भड़ाना ने बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण पाल गुर्जर पर बड़ा आरोप लगाया.

मामा-भांजे को बताया सुपारी किलर
उन्होंने कहा कि मामा-भांजे सुपारी किलर हैं. मर्डर करवाने के लिए 2 करोड़ रुपए और छुड़वाने के 3 करोड़ रुपए लेते हैं. फरीदाबाद में आपराधिक तत्वों को मामा-भांजे का संरक्षण मिला हुआ है. इतना ही नहीं भड़ाना ने कृष्णपाल गुर्जर के पूर्वजों को भी नहीं बख्शा और कहा कि अंग्रेजों के जमाने में गुर्जर के पूर्वजों ने गरीब लोगों की जमीने हड़प ली थी.

क्लिक कर दखें वीडियो

पीएम मोदी और सीएम खट्टर निशाने पर
वहीं पीएम मोदी और सीएम खट्टर को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर दोनों की थोड़ी सी साख बची हुई है उसे गंवाने के लिए फरीदाबाद कृष्णपाल गुर्जर के लिए प्रचार-प्रसार करने के लिए ना आएं.

दिल्ली/चंडीगढ़, एक तरफ लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और दूसरी ओर जेजेपी और इनेलो को बड़ा झटका लगा है। मेवात से इनेलो के मौजूदा विधायक व  जेजेपी नेता और पूर्व मंत्री ने कांग्रेस का झंडा थाम लिया है । दिल्ली में आज हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद की मौजूदगी में इनेलो विधायक नसीम अहमद और पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

मेवात में बड़ा कद माने जाने वाले मोहम्मद इलियास अनेको बार विधायक व मंत्री रह चुके हैं। वे यहां के बड़े सियासी परिवार से तालुक रखते हैं। बता दे मोहम्मद इलियास कुछ समय पहले ही जेजेपी में शामिल हुये थे गुरुग्राम से पार्टी की ओर से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन टिकट न मिलने के चलते वे जेजेपी के शीर्ष नेताओं से नाराज चल रहे थे।

वहीं फिरोजपुर झिरका से मौजूदा विधायक नसीम अहमद ने इनेलो को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है।  ज्ञात रहे इस पहले भी दो मौजूदा विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं । नसीम अहमद के जाने से इनेलो का एक और विधायक कम हो गया है।

चुनाव के दौरान जेजेपी और इनेलो के लिये मेवात के क्षेत्र में बड़ा एक झटका है। इनेलो का मेवात के क्षेत्र में काफी असर माना जाता रहा है  । मेवात के दो बड़े नेताओं के कांग्रेस में आने से पार्टी इस इलाके में काफी मजबूत स्थिति में आ गई है । इस का सीधा असर गुरुग्राम सीट पर देखने को मिलेगा ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.