फरीदाबाद: शराब के नशे में चूर एक कार चालक ने सोमवार को कई लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी, मामला फरीदाबाद का है, जहां एक बेकाबू कार चालक ने बीती रात करीब आधा दर्जन लोगों पर कार चढ़ा दी. जिसके बाद आनन-फानन में घायलों को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. अभी तक इस हादसे में किसी के मरने की ख़बर नहीं आई है.
फरीदाबाद के 17 नंबर चुंगी पर यह पूरी घटना हुई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह कार एक कैब है. कैब ड्राइवर पहले से ही एक गाड़ी को एक्सीडेंट कर तेज रफ्तार के साथ वहां से भाग रहा था, लेकिन शराब के नशे में होने के कारण और गाड़ी की रफ्तार ज्यादा होने के कारण वह बेकाबू हो गई और वहां दुकानों के सामने बैठे करीब आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया. जिसके बाद कार डिवाइडर से टकराकर वहीं पर रुक गई.
आसपास के लोगों ने कैब ड्राइवर को मौके से पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कैब चालक और कैब को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने कैब ड्राइवर के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: वापस लौट रहे दूसरे राज्यों से आए मजदूर, खेत में पानी भरने के कारण धान की कटाई प्रभावित