फतेहाबाद: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (sidhu moose wala murder case) में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली, पंजाब और हरियाणा पुलिस आए दिन मामले में संलिप्त किसी न किसी आरोपी को गिरफ्तार कर रही है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इसी बीच एक और खुसाला हुआ है. खबर के मुताबिक इस मामले में अब एक और खुलासा हुआ है. हत्या के बाद फरार हुए बदमाश फतेहबाद के जिस होटल में रुके थे वहां उन्होंने रात में पार्टी भी की. दिल्ली पुलिस ने होटल से जुड़े तीन लोगों को हिरासत में लिया है. इससे पहले पुलिस ने 23 जून को हरियाणा के फतेहाबाद के सावरियां पैलेस होटल से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें एक को बाद में छोड़ दिया गया.
पुलिस जांच के दौरान अब एक और खुलासा हुआ है. जांच के दौरान पता चला है कि सिद्धू मुस्सेवाला की हत्या से पहले और हत्या के बाद भी शूटर फतेहाबाद के होटल सावरियां पैलेस के कमरा नंबर 207 में रुके थे. आरोपी फतेहाबाद में 29 मई यानि हत्या वाले दिन वारदात को अंजाम देकर रात को करीब 12:35 बजे होटल सावरियां पैलेस में आए थे. इस दौरान आरोपी अपने फर्जी आधार कार्ड देकर होटल में दाखिल हुए. होटल के एंट्री रजिस्टर में उन्होंने अपना नाम सुमित लिखा है. वहीं पते के कॉलम में गांव बादली झज्जर जिला लिखा है. होटल में ठहरने के लिए इन लोगों ने सुमित नाम के व्यक्ति का फर्जी आधार कार्ड इस्तेमाल किया.
कमरा नंबर 207 की खास बात: आरोपी होटल के कमरा नंबर 207 में रुके थे. ये कमरा होटल की सबसे ऊपर छत पर बना हुआ है. उस कमरे की खास बात ये थी कि उसमें भागने के लिए एक इमरजेंसी रास्ता भी था. अगर रात में उन्हें भागने की जरूरत पड़ती तो कूदकर भागना आसान होता. जानकारी के अनुसार आरोपी इस होटल में हत्या करने के बाद भी दो घंटे रुके थे और रात में पार्टी भी की थी. जिसके बाद वे करीब ढाई बजे यहां से निकल गए.
होटस मालिक पर पनाह देने का आरोप: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शूटरों को होटल में पनाह देने के आरोप में होटल के तीन लोगों को हिरासत में लिया हुआ है और उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस ने दो दिन पहले होटल के मालिक प्रदीप और पवन को गिरफ्तार किया था. बाद में प्रदीप को छोड़ दिया गया. बाद में विक्रम और काला गुज्जर नाम के शख्स को भी हिरासत में लिया गया. ये तीनों अभी भी दिल्ली पुलिस की कस्टडी में हैं. बताया जा रहा है कि पवन, विक्रम और काला गुज्जर तीनों होटल के पार्टनर हैं.
इन तीनों आरोपियों पर हत्यारों को पनाह देने का आरोप (delhi police detained two youth in fatehabad) है. सूत्रों के मुताबिक जो शूटर इस होटल में रुके थे उनमें से एक बोलेरो गाड़ी में मौजूद रहा सोनीपत का प्रियव्रत फौजी था. उसके साथ एक और भी कोई शख्स था. फिलहाल उसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद हरियाणा के होटल में रुके थे शूटर, दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया