फरीदाबाद: हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी और लोकतांत्रिक सुरक्षा पार्टी का गठबंधन है. लोकतांत्रिक सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी है, लेकिन फरीदाबाद लोकसभा में बसपा की चुनाव सामग्री से राजकुमार सैनी गायब हैं.
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मनधीर सिंह मान जाट समाज से ताल्लुक रखते हैं. 26 अप्रैल को मान के कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में केवल एक ही जगह पर राजकुमार सैनी बोर्ड पर दिखाई दिए. फरीदाबाद में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की रैली में होर्डिंग और पोस्टर पर से राजकुमार सैनी का फोटो ही गायब था.
जानकारों के मुताबिक अगर मान राजकुमार सैनी को मंच पर बुलाते हैं और उनके फोटो को होर्डिंग पर सजाते हैं तो जाट समाज के लोग मान से नाराज हो सकते हैं, इसलिए पूरी रैली में राजकुमार सैनी का किसी भी होर्डिंग में फोटो तक दिखाई नहीं दिया. जानकारी के मुताबिक राजकुमार सैनी पिछले सालों में हुए जाट आरक्षण को लेकर जाटों को पसंद नहीं करते हैं. वे खुले मंच से जाट समाज के नेताओं को कोसते हैं.
गठबंधन पार्टी का पूरा नाम तक नहीं मालूम है मान को
मीडिया कर्मियों ने जब मान से बातचीत करते हुए पूछा कि आपकी पार्टी का किस पार्टी से गठबंधन है तो पहले तो उन्होंने कहा एलएसपी से और जब पत्रकारों ने पूछा एलएसपी की पूरा नाम क्या है तो उन्होंने लोकतंत्र कहा.