फरीदाबाद: हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Rape accused arrested in Faridabad) है. आरोपी युवती को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था. महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर माया की टीम ने युवती के साथ बार-बार बलात्कार करने और उसकी अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की (Rapist arrested in Faridabad) है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमन है, जो फरीदाबाद के एनआईटी-2 एरिया का रहने वाला है. 26 अगस्त 2022 को महिला थाना एनआईटी में आरोपी के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसमें पीड़ित लड़की ने बताया था कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है. घर का खर्च चलाने के लिए वह स्कूल में पढ़ाती है. उसने बताया कि वह आरोपी को पिछले 5 साल से जानती है. उसकी मुलाकात आरोपी के साथ एक शादी समारोह में हुई थी.
धीरे-धीरे आरोपी लड़की के साथ दोस्ती बढ़ाने लगा और बार-बार उसे अकेले मिलने का दबाव बनाता रहा. लेकिन लड़की उसे मना कर देती. 25 फरवरी 2022 को लड़की के पिता की तबीयत खराब होने की वजह से वह अस्पताल में भर्ती थे और लड़की की मां उनके पास देखभाल के लिए गई हुई थी. इस दौरान जब लड़की अपने घर पर अकेली थी तो आरोपी लड़की के पिता का हालचाल जानने के बहाने उसके घर आकर अपनी हवस का शिकार बनाया.
साथ ही उसकी फोटो भी क्लिक कर ली. आरोपी लड़की को ब्लैकमेल करने लगा और उसकी फोटो को वायरल करने की धमकी देकर अकेले बुलाने लगा. 16 अगस्त को लड़की पढ़ाने के लिए स्कूल गई हुई थी और आरोपी उसके स्कूल के बाहर आया और उसे बाहर बुलाने लगा. लड़की के मना करने पर आरोपी ने उसे फिर से बदनाम करने की धमकी दी, जिसकी वजह से लड़की उसके साथ चली गई.
आरोपी के बार-बार तंग करने पर लड़की महिला थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दी. उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार और जान से मारने की धमकी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. महिला पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी को बीते सोमवार को एनआईटी एरिया से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें-हरियाणा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार, ड्रोन के जरिए पाकिस्तान नें मंगाता है हथियार
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की उम्र 29 वर्ष है और अभी उसकी शादी नहीं हुई है. आरोपी किसी शराब के ठेके पर काम करता है और वह लड़की के साथ अवैध संबंध स्थापित करने के लिए उस पर दबाव बनाता था, जिसे पुलिस ने महिला विरूद्ध अपराध में गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया (Faridabad police action on Rapist) है.