ETV Bharat / city

पलवल के बाद बल्लभगढ़ में इंटरनेट और मोबाइल सेवा बंद, अगले 24 घंटे तक जारी रहेगा आदेश

सेना में भर्ती के लिए आई केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा में वीरवार को कई जगह हिंसक प्रदर्शन (Agneepath Scheme Protest in haryana) हुए. हिंसक प्रदर्शन के बाद हरियाणा गृह विभाग ने पलवल में 24 घंटे के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी. अब फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में भी मोबाइल और इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Agneepath Scheme Protest in haryana
Agneepath Scheme Protest in haryana
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 8:47 AM IST

फरीदाबाद: सेना में भर्ती के लिए आई केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा में वीरवार को कई जगह हिंसक प्रदर्शन (Agneepath Scheme Protest in haryana) हुए. हिंसक प्रदर्शन के बाद हरियाणा गृह विभाग ने पलवल में 24 घंटे के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी. अब फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में भी मोबाइल और इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगाया गया है.

सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि गृह विभाग ने कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में मोबाइल, इंटरनेट, एसएमएस, डोंगल की सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद (mobile services ban in ballabgarh) रखने का फैसला लिया है. ये आदेश अगले 24 घंटे तक लागू रहेगा. हालांकि यहां बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज की सुविधा जारी रहेगी. बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में बीते दिनों हरियाणा में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए. युवा प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए और कई जगह नेशनल हाइवे जाम किया. भड़के प्रदर्शनकारी युवाओं ने कई गाड़ियां फूंक दी.

प्रदर्शनकारियों को रोकने गई पुलिस के साथ युवाओं की झड़प भी हुई. इस दौरान कई युवा और पुलिसकर्मी घायल हुए. युवाओं को बवाल से रोकने के लिए पुलिस को कई जगह लाठी चार्ज और हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी. वहीं, पलवल में प्रदर्शन करने के दौरान हिंसा के आरोप में पुलिस ने करीब एक हजार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (FIR on protesters in Palwal) किया है. इनमें से 45 के खिलाफ नामजद एफआईआर की गई है, जबकि बाकी लोग अज्ञात हैं.

फरीदाबाद: सेना में भर्ती के लिए आई केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा में वीरवार को कई जगह हिंसक प्रदर्शन (Agneepath Scheme Protest in haryana) हुए. हिंसक प्रदर्शन के बाद हरियाणा गृह विभाग ने पलवल में 24 घंटे के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी. अब फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में भी मोबाइल और इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगाया गया है.

सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि गृह विभाग ने कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में मोबाइल, इंटरनेट, एसएमएस, डोंगल की सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद (mobile services ban in ballabgarh) रखने का फैसला लिया है. ये आदेश अगले 24 घंटे तक लागू रहेगा. हालांकि यहां बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज की सुविधा जारी रहेगी. बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में बीते दिनों हरियाणा में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए. युवा प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए और कई जगह नेशनल हाइवे जाम किया. भड़के प्रदर्शनकारी युवाओं ने कई गाड़ियां फूंक दी.

प्रदर्शनकारियों को रोकने गई पुलिस के साथ युवाओं की झड़प भी हुई. इस दौरान कई युवा और पुलिसकर्मी घायल हुए. युवाओं को बवाल से रोकने के लिए पुलिस को कई जगह लाठी चार्ज और हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी. वहीं, पलवल में प्रदर्शन करने के दौरान हिंसा के आरोप में पुलिस ने करीब एक हजार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (FIR on protesters in Palwal) किया है. इनमें से 45 के खिलाफ नामजद एफआईआर की गई है, जबकि बाकी लोग अज्ञात हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.