फरीदाबाद: चुनाव के मद्देनजर पूरे फरीदाबाद में सुरक्षा चाक-चौबंद है. फरीदाबाद के हर एक चौराहे पर पुलिस ने नाकेबंदी की है. वहीं दिल्ली से आने वाली गाड़ियों की पुलिस के जवान बारीकी से चेकिंग कर रहे हैं.
गाड़ियों की बारीकी से चेकिंग
आपको बता दें कि हरियाणा से सटे दिल्ली से आने वाली गतिविधियों पर पुलिस की नजर है और दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरीके से सीज कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि हमें हिदायत है कि गाड़ी की बारीकी से चेकिंग की जाए. पुलिस के जवान ने बताया कि बाईपास पर नाका 24 घंटे से लगा हुआ है और हम 24 घंटे से यहां पर ड्यूटी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- वो सीएम जिन्हें 'आया राम, गया राम' कहावत का जनक माना जाता है!
सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
वहीं आपको बता दें कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एडीजीपी नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि प्रदेश के नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए सभी 3087 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और घटना रहित मतदान सुनिश्चित करने के लिए दो-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि 130 केंद्रीय सुरक्षा कंपनियों के साथ मतदान केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस और होमगार्ड के 57 हजार से अधिक कर्मी तैनात रहेंगे.
एडीजीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की हिंसक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने और किसी भी तरीके से मतदान प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कल हरियाणा में 1169 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला, 1.83 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट