ETV Bharat / city

फरीदाबाद की नवादा कॉलोनी में ट्यूबवेल का काम बंद, नाराज लोगों ने बखड़ल MLA के खिलाफ की नारेबाजी

फरीदाबाद की बड़खल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में ट्यूबवेल की बोरिंग का काम बंद होने से लोगों में नाराजगी है. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने प्रशासन और बड़खल विधायक सीमा त्रिखा (badkhal mla seema trikha) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आरोप है कि राजनीतिक दबाव में ट्यूबवेल का काम रोक दिया गया है.

tubewell boring work in Nawada Colony
ट्यूबवेल का काम बंद होने के बाद प्रदर्शन करते नवादा कॉलोनी के लोग.
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 8:02 PM IST

फरीदाबाद: बड़खल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में पानी के ट्यूबवेल को लेकर सियासत तेज हो गई है. वार्ड के पार्षद राकेश भड़ाना ने जहां ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू कराया तो वहीं शनिवार की सुबह 60 फीट बोर होने के बाद ट्यूबवेल की बोरिंग का कार्य (tubewell boring work in Nawada Colony) रोक दिया गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते कार्य बंद कराया गया है. नाराज लोगों ने प्रशासन और बड़खल विधानसभा से बीजेपी विधायक सीमा त्रिखा (badkhal mla seema trikha) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

स्थानीय लोगों ने कहा कि लंबे अरसे से नवादा कॉलोनी (nawada colony faridabad) के लोग पानी की समस्या को लेकर नगर निगम के चक्कर काट रहे थे. जिसके बाद एडीसी ग्रांट के तहत काम शुरू हुई था. एक दिन पहले वार्ड नंबर 16 के पार्षद राकेश भड़ाना ने अधिकारियों और ठेकेदारों की मौजूदगी में कार्य शुरू कराया था ताकि नवादा कॉलोनी में पानी की पूर्ति हो सके, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते कार्य को बंद करा दिया गया.

ट्यूबवेल का काम बंद होने के बाद प्रदर्शन करते नवादा कॉलोनी के लोग.

इतना ही नहीं जब इस बारे में ठेकेदार से बात की गई तो उनका कहना था कि टेक्निकली कोई समस्या नहीं है. साथ ही पानी भी निकालने की व्यवस्था की गई है, लेकिन ऊपर से अधिकारी आदेश आए हैं कि काम को रोक दिया जाए. इसको लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि यदि मशीन वापस लौटती है तो वह मशीन के आगे आकर लेटने का काम करेंगे और खुद आत्महत्या कर लेंगे.

वहीं, इस पूरे मसले पर वार्ड नंबर 16 के पार्षद राकेश भड़ाना ने कहां की जो लोग इस तरह की राजनीति कर रहे हैं वह गलत मानसिकता के लोग हैं. लोगों को सुविधाएं मिलनी चाहिए. लंबे समय से पानी की मांग की जा रही थी, लेकिन जब लोगों को पानी मिलने की उम्मीद जागी तो प्रशासन ने ना जाने किसके दबाव में आकर काम बंद करने का फरमान जारी कर दिया. साथ ही, हरियाणा सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है, लेकिन अलग-अलग वार्ड में जनता के साथ भेदभाव करने का काम करती है.

ये भी पढ़ें: 10वीं के छात्र ने 15वीं मंजिल से कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में बताया कौन है मौत का जिम्मेदार

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फरीदाबाद: बड़खल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में पानी के ट्यूबवेल को लेकर सियासत तेज हो गई है. वार्ड के पार्षद राकेश भड़ाना ने जहां ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू कराया तो वहीं शनिवार की सुबह 60 फीट बोर होने के बाद ट्यूबवेल की बोरिंग का कार्य (tubewell boring work in Nawada Colony) रोक दिया गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते कार्य बंद कराया गया है. नाराज लोगों ने प्रशासन और बड़खल विधानसभा से बीजेपी विधायक सीमा त्रिखा (badkhal mla seema trikha) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

स्थानीय लोगों ने कहा कि लंबे अरसे से नवादा कॉलोनी (nawada colony faridabad) के लोग पानी की समस्या को लेकर नगर निगम के चक्कर काट रहे थे. जिसके बाद एडीसी ग्रांट के तहत काम शुरू हुई था. एक दिन पहले वार्ड नंबर 16 के पार्षद राकेश भड़ाना ने अधिकारियों और ठेकेदारों की मौजूदगी में कार्य शुरू कराया था ताकि नवादा कॉलोनी में पानी की पूर्ति हो सके, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते कार्य को बंद करा दिया गया.

ट्यूबवेल का काम बंद होने के बाद प्रदर्शन करते नवादा कॉलोनी के लोग.

इतना ही नहीं जब इस बारे में ठेकेदार से बात की गई तो उनका कहना था कि टेक्निकली कोई समस्या नहीं है. साथ ही पानी भी निकालने की व्यवस्था की गई है, लेकिन ऊपर से अधिकारी आदेश आए हैं कि काम को रोक दिया जाए. इसको लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि यदि मशीन वापस लौटती है तो वह मशीन के आगे आकर लेटने का काम करेंगे और खुद आत्महत्या कर लेंगे.

वहीं, इस पूरे मसले पर वार्ड नंबर 16 के पार्षद राकेश भड़ाना ने कहां की जो लोग इस तरह की राजनीति कर रहे हैं वह गलत मानसिकता के लोग हैं. लोगों को सुविधाएं मिलनी चाहिए. लंबे समय से पानी की मांग की जा रही थी, लेकिन जब लोगों को पानी मिलने की उम्मीद जागी तो प्रशासन ने ना जाने किसके दबाव में आकर काम बंद करने का फरमान जारी कर दिया. साथ ही, हरियाणा सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है, लेकिन अलग-अलग वार्ड में जनता के साथ भेदभाव करने का काम करती है.

ये भी पढ़ें: 10वीं के छात्र ने 15वीं मंजिल से कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में बताया कौन है मौत का जिम्मेदार

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.