फरीदाबाद: जिले में नगर पालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर बीके चौक पर प्रदर्शन किया और हाथों में काले झंडे लेकर सीएम खट्टर के खिलाफ नारेबाजी की.
'सरकार ने नहीं पूरा किया एक भी वादा'
कर्मचारी नेता ने कहा की जब 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी तो उन्होंने कर्मचारियों के साथ वादा किया था कि कर्मचारियों की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा. लेकिन सरकार ने आज तक कर्मचारियों की एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि चाहे कर्मचारियों को 'समान काम समान वेतन' देने की बात हो या फिर विभागों में 'कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने की बात हो या फिर दूसरी मांगे हो, सरकार ने किसी भी मांग को पूरा नहीं किया है.
'10 जुलाई को होगा झाड़ू प्रदर्शन'
कर्मचारी नेता ने कहा कि पिछले 2 दिनों से उन लोगों की हड़ताल और विरोध प्रदर्शन जारी है और आने वाले 7 जुलाई को वो हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री के आवास पर धरना देंगे. 7 जुलाई के बाद 10 जुलाई को झाड़ू प्रदर्शन पूरे हरियाणा में किया जाएगा और 11 जुलाई को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
भूख हड़ताल करने की चेतावनी
उन्होंने कहा कि अगर इससे भी सरकार नहीं चेती तो 24 और 25 जुलाई को भूख हड़ताल करेंगे. कर्मचारियों ने कहा कुछ ही समय बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं, अगर सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं की तो चुनाव में पालिका और दूसरे विभागों के कर्मचारी सरकार के खिलाफ लामबंद होंगे.