ETV Bharat / city

चढूनी को किसान मोर्चा से सस्पेंड करने पर कृष्णपाल गुर्जर ने दिया बड़ा बयान

गुरनाम सिंह चढूनी को संयुक्त किसान मोर्चे की कमेटी से सस्पेंड करने के मामले पर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. अब केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस मामले पर बयान दिया है.

gurnam singh chaduni suspended
gurnam singh chaduni suspended
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 8:57 PM IST

फरीदाबाद: राजनीतिक दलों से गठजोड़ के आरोप के बाद गुरनाम सिंह चढूनी को संयुक्त किसान मोर्चे की कमेटी से सस्पेंड कर दिया गया है. इस पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे थे कि कुछ लोग भोले-भाले किसानों को भड़का रहे हैं. किसान आंदोलन की आड़ में देश में दंगे फैलाने और हिंसा भड़काना चाहते हैं. इन्होंने खुद ही बता दिया है कि कौन व्यक्ति किसके हाथों में खेल रहा है.

उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि मामला सर्वोच्च न्यायालय में है और सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को सबको मानना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के गणतंत्र दिवस में ऐसी कोई बाधा नहीं डालनी चाहिए. जिससे देश की बदनामी हो और देश के माथे पर कोई कलंक लगे, किसानों को 26 का मार्च स्थगित करना चाहिए.

चढूनी को किसान मोर्चा से सस्पेंड करने पर कृष्णपाल गुर्जर ने दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- गुरनाम चढूनी को संयुक्त किसान मोर्चा से सस्पेंड करने पर बोले सीएम, ये सब एक्सपोज होंगे

हमने पहले ही कहा था कि ये भोले-भाले लोग राजनीतिक दलों के हाथों का शिकार हो रहे हैं. अभी साबित हो चुका है कि कौन किस पार्टी से मिलकर भोले-भाले किसानों को भड़काने का काम कर रहा है. आज ये साबित हो गया है कि किसान आंदोलन के पीछे क्या-क्या खेल चल रहा है, लेकिन ऐसे लोग कभी भी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाएंगे.

कांग्रेस और बाकी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग हताश और निराश लोग हैं. इनके नीचे से जमीन खिसक चुकी है, जनता ने अपनी वोट की चोट से इन पर मार की है. इसलिए ये मोदी सरकार को अस्थिर कर देश को अराजकता के माहौल में झोंकना चाहते हैं, लेकिन ऐसे लोग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे.

ये भी पढ़ें- सस्पेंड होने के बाद बोले गुरनाम चढ़ूनी, 'ये किसान आंदोलन तोड़ने की साजिश, शिवकुमार कक्का RSS का आदमी'

फरीदाबाद: राजनीतिक दलों से गठजोड़ के आरोप के बाद गुरनाम सिंह चढूनी को संयुक्त किसान मोर्चे की कमेटी से सस्पेंड कर दिया गया है. इस पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे थे कि कुछ लोग भोले-भाले किसानों को भड़का रहे हैं. किसान आंदोलन की आड़ में देश में दंगे फैलाने और हिंसा भड़काना चाहते हैं. इन्होंने खुद ही बता दिया है कि कौन व्यक्ति किसके हाथों में खेल रहा है.

उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि मामला सर्वोच्च न्यायालय में है और सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को सबको मानना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के गणतंत्र दिवस में ऐसी कोई बाधा नहीं डालनी चाहिए. जिससे देश की बदनामी हो और देश के माथे पर कोई कलंक लगे, किसानों को 26 का मार्च स्थगित करना चाहिए.

चढूनी को किसान मोर्चा से सस्पेंड करने पर कृष्णपाल गुर्जर ने दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- गुरनाम चढूनी को संयुक्त किसान मोर्चा से सस्पेंड करने पर बोले सीएम, ये सब एक्सपोज होंगे

हमने पहले ही कहा था कि ये भोले-भाले लोग राजनीतिक दलों के हाथों का शिकार हो रहे हैं. अभी साबित हो चुका है कि कौन किस पार्टी से मिलकर भोले-भाले किसानों को भड़काने का काम कर रहा है. आज ये साबित हो गया है कि किसान आंदोलन के पीछे क्या-क्या खेल चल रहा है, लेकिन ऐसे लोग कभी भी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाएंगे.

कांग्रेस और बाकी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग हताश और निराश लोग हैं. इनके नीचे से जमीन खिसक चुकी है, जनता ने अपनी वोट की चोट से इन पर मार की है. इसलिए ये मोदी सरकार को अस्थिर कर देश को अराजकता के माहौल में झोंकना चाहते हैं, लेकिन ऐसे लोग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे.

ये भी पढ़ें- सस्पेंड होने के बाद बोले गुरनाम चढ़ूनी, 'ये किसान आंदोलन तोड़ने की साजिश, शिवकुमार कक्का RSS का आदमी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.